सार

बिहार में राजनीतिक भूचाल आने के बाद फिर से एक बार नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव साथ होंगे।  JDU और BJP के बीच गठबंधन 5 साल बाद टूट गया। वहीं नीतीश कुमार ने इस्तीफा देने के बाद नई सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया है।

पटना. बिहार में एक बार फिर सत्ता में परिवर्तन हुआ, हालांकि हमेशा की तरह इस बार भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे, लेकिन बीजेपी के सहयोग से नहीं। इस बार बिहार में एनडीए गठबंधन बिखर चुका है और नए समीकरण के तहत जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस, वाम और निर्दलीय मिलकर नई सरकार का गठन करने जा रहे हैं। शाम 4 बजे नीतीश कुमार नई सरकार के गठन का प्रस्ताव राज्यपाल के पास पेश कर सकते हैं। इन्हीं राजनीतिक घटनाक्रमों को देखते हुए और इसमें अपने पिता लालू यादव की सक्रिय भूमिका को देखते हुए रोहिणी आचार्य ने उन्हें किंगमेकर कहा है। 

राहिणी ने लालू की फोटो में लिखा किंगमेकर
अपने ट्विटर हैंडल पर रोहिणी ने लिखा ‘आसमान की बुलंदी से भी ऊंचा उनका ईमान है, जनता-जनार्दन का जो अभिमान हैं।  इसके साथ ही उन्होंने लालू प्रसाद यादव की फोटो लगाई है जिस पर उन्होंने ‘किंगमेकर’ लिखा है। 2 बजकर 41 मिनट पर किए गए इस ट्वीट को खबर लिखे जाने तक 1151 लाइक्स मिल चुके थे, जबकि इसे 160 लोगों ने रिट्वीट किया था। 

लालू के बाहर आने के बाद तेजी से बदले घटनाक्रम
इन्हीं राजनीतिक घटनाक्रमों को देखते हुए और इसमें अपने पिता लालू यादव की सक्रिय भूमिका को देखते हुए रोहिणी आचार्य ने उन्हें किंगमेकर कहा है। वैसे भी लालू प्रसाद यादव ने बिहार की राजनीति में जो नया ट्रेंड अपने दौर में सेट किया था, उसे लेकर उन्हें बिहार में किंगमेकर के रूप में भी देखा जाता रहा है। लेकिन राजनीति में बेहद कम नजर आनेवाली रोहिणी ने इस बार के राजनीतिक परिवर्तन से खुद को काटकर नहीं रखा। बल्कि ट्वीट कर यह जताया है कि वे राजनीति में सक्रिय हैं। साथ ही यह भी कि भले फिलहाल राजद के पास सत्ता नहीं है। लेकिन राजद सुप्रीमो अभी भी ‘किंगमेकर’ हैं।

यह भी पढ़ें-बिहार सियासत की सबसे बड़ी खबर: नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा,कहा-हमनें छोड़ दिया NDA...