सार
बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। 22 मार्च को मुंगेर से शुरू हुआ कोरोना का सफर अब तक राज्य के 38 में 21 जिलों तक पहुंच चुका है। कोरोना के कुल मरीजों की संख्या भी बढ़कर 251 हो गई है।
पटना। बीते 24 घंटे में बिहार में कोरोना के 28 नए मरीज मिले। इन 28 मरीजों के साथ ही राज्य में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 251 हो गई है। राज्य के कुल 38 जिलों में 21 जिले इस महामारी की जद में आ चुके हैं। लगातार बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए प्रशासन ने लॉकडाउन की सख्ती को और बढ़ा दिया है। जिन जिलों से कोरोना से ज्यादा मरीज मिल रहे है, वहां प्रशासनिक सख्ती के साथ-साथ लोगों से भी आगे आकर जांच कराने की अपील की जा रही है। बिहार स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार ने शनिवार को ट्वीट करते हुए राज्य में कोरोना के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी को अपनाने की बात भी कही।
कमैूर पुलिस लाइन से चार पॉजिटिव मिले
इसके लिए आईसीएमआर ने पटना एम्स को जिम्मा दिया है। शनिवार को मिले कोरोना के 28 नए मरीजों में से सात मरीज पटना से, छह कैमूर से, पांच बक्सर से, तीन मुंगेर से, रोहतास व भोजपुर से दो-दो और अरवल, भोजपुर, गया व सारण जिले से एक-एक मरीज मिले हैं। शनिवार को बिहार के अरवल से भी कोरोना का एक मरीज मिला। अरवल अब तक कोरोना की जद से बाहर था। लेकिन इस मरीज के मिलने के साथ राज्य के 21 जिले कोरोना की जद में आ चुके हैं। दूसरी ओर शनिवार को कोरोना पॉजिटिव मिले कैमूर के छह मरीजों में से चार मरीज पुलिस लाइन से हैं। ऐसे में अब कोरोना वॉरियर्स भी इसकी चपेट में आ रहे हैं।
कोरोना के सर्वाधिक पॉजिटिव जिले
मुंगेर इस समय बिहार में कोरोना का हॉटस्पॉट है। यहां अब तक कोरोना के 65 मरीज मिल चुके हैं। बीते 15 अप्रैल से अभी तक जिले में 58 नए मरीज मिले हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर नालंदा है। नालंदा में अबतक कोरोना के 34 केस मिल चुके हैं। तीसरे नंबर पर राजधानी पटना है, जहां कोरोना के 33 मरीज मिल चुके है। चौथे नंबर पर सीवान 30 मरीजों के साथ है। पांचवें नंबर पर बक्सर है, जहां कोरोना के 25 मिले है। इसके बाद कैमूर में भी तेजी से मरीजों की संख्या बढ़ रही है। कैमूर में अभी तक कोरोना के कुल 14 मामले सामने आ चुके हैं।