सार
मामला बिहार के जमुई जिले का है। जहां एक महिला ने अपने बेटे को जहर देकर मारने के बाद खुद भी खुदकुशी कर ली। बताया जाता है कि मोबाइल चोरी होने से गुस्साए पति ने उसके साथ मारपीट की थी।
जमुई। रात में जिस बेटे के एक साल का होने की खुशी में मां अपने पति और बच्चे के साथ जन्मदिन की खुशियां मना रही थी सुबह उस बच्चे को कीटनाशक दवा खिलाकर बच्चे के साथ ही जीवन लीला समाप्त कर ली। मासूम को पता भी नहीं था कि अपने जीवन का पहला वर्ष पूरा करने के साथ ही उसकी जीवन लीला उसे जन्म देने वाली मां के हाथों ही खत्म हो जाएगी। गुस्से में आए उस मां ने अपने साथ-साथ सिर्फ अपने एक वर्ष के बच्चे को ही नहीं बल्कि अपने गर्भ में पल रहे एक और मासूम जिसने अभी दुनिया भी नहीं देखी थी उसे भी खत्म कर दिया। घटना जमुई के टाउन थानाक्षेत्र के लोहरा गांव की है।
पहले बेटे की हुई मौत
लोहरा निवासी दीपांकर कुमार की पत्नी गुड़िया देवी अपने एक वर्षीय पुत्र सोरित कुमार को गुरुवार की सुबह पहले कीटनाशक दवा खिलाई और फिर खुद भी कीटनाशक दवा पी ली। कीटनाशक खाने से सोरित की हालत बिगड़ने लगी तो उसके पिता दीपांकर कुमार उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए, लेकिन तबतक उसकी मौत हो गई। इधर अस्पताल में पुत्र के मौत का सदमा दीपांकर सह भी नहीं पाया था कि घर से पत्नी की भी हालत खराब होने की सूचना मिली। ग्रामीणों की मदद से दीपांकर की पत्नी गुड़िया को भी इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
बर्थडे पार्टी के दौरान ही मोबाइल हो गया गुम
मामले में मृतका के पिता द्वारा थाने में दहेज के लिए उसकी पुत्री की ससुराल वालों द्वारा हत्या कर दिए जाने की शिकायत दर्ज कराई गई है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात घर में पुत्र के एक वर्ष पूरा कर लेने पर जन्मदिन मनाने की खुशियां चल रही थी। पिता मोबाइल घर में छोड़कर जन्मदिन का सामान लाने के लिए बाजार चले गए।
सामान की खरीदारी कर दीपांकर जब घर लौटा तो उसका मोबाइल चोरी हो गया। गुस्से में दीपांकर ने पत्नी गुडिया को भला बुरा कहा और काफी फटकार लगाई। जिससे नाराज गुड़िया ने बेटे के साथ खुदकुशी कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।