सार
बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर बिहार के नवादा जिले के एसपी प्रंतोष कुमार सिंह का एक वीडियो जमकर शेयर हो रहा है। इस वीडियो में एसपी साहब मीडिया से बात करते हुए जाम को समाप्त करने वाले तरीकों को बता रहे हैं। वीडियो देक यकीन करना मुश्किल है कि ये कोई फिल्मी सीन नहीं है।
नवादा। आम तौर पर ऐसा कम ही देखा जाता है कि जब किसी जिले का एसपी खुद सड़क पर उतर कर ठेला, ऑटो, फुटपाथी दुकानों को हटा रहा हो। किसी बड़े नेता अथवा मंत्री के आने के समय भले ही ऐसा हो। लकिन बिहार के नवादा जिले के एसपी प्रंतोष कुमार सिंह बीते दिनों लोगों की रोज परेशान करने वाले जाम की समस्या को समाप्त करने के लिए सड़क पर उतरे। उन्होंने अतिक्रमणकारियों को हटाया भी और समझाया भी। जाम के खिलाफ चलाए अपने अभियान के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रंतोष कुमार सिंह ने जो कुछ भी कहा, वह बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनका वीडियो देख यह विश्वास नहीं होता कि वास्तव में किसी जिले से एसपी हो।
किसी फिल्म का स्क्रिप्ट सा दिखता है वीडियो
ट्विटर, फेसबुक सहित अन्य सोशल साइट्स पर प्रंतोष का वीडियो जमकर शेयर किया जाता है। वीडियो देख ऐसा लगता है कि जैसे यह किसी फिल्म का स्क्रिप्ट हो। वीडियो में जब मीडियाकर्मी एसपी से पूछते है कि आखिर किया कारण है कि आज आपको सड़क पर खुद उतरना पड़ गया, तो उन्होंने कहा। हम पुलिस है, हमारा काम सड़क पर उतरना है। जब तक हम सड़क पर नहीं उतरते जबतक ट्रैफिक नहीं सुधरती। आगे एसपी साहब ने यह भी कहा कि हर एसपी को सड़क पर उतरना होगा। चैंबर में बैठकर ट्रैफिक नहीं चलती।
पटना की टैफिक व्यवस्था को दिया था सुधारःएसपी
एसपी प्रंतोष ने अपने पटना में बिताए दिनों को याद करते हुए कहा कि जब मैं वहां था तो पटना की ट्रैफिक को दुरुस्त कर दिया था। उन्होंने कहा कि गांधी सेतु को पार करने में चार-चार घंटे लगते थे। लेकिन मैंने लेन ड्राइविंग कराई और लोग आसानी से पुल पार करने लगे। वीडियो में एसपी साहब यह भी कहते दिखे कि मेरी औकात पुल बनाने की नहीं है। पुल तो सरकार बनाएगी, बड़े-बड़े अधिकारी बनाते है। मेरी औकात ऑटो हटाने की है। पुल बना दी जाए और आगे में ऑटो-टोटो लगा रहे तो जाम खत्म नहीं होगा।
एसपी के अभियान से जाम की समस्या हुई हल्की
वायरल हो रहे उक्त वीडियो में ही नवादा एसपी प्रंतोष कुमार यह निर्देश देते दिखते है कि शहर के प्रजापति चौक के चौराहे के पास चारों ओर से 100 गज तक कोई ऑटो-टोटो, ठेला नहीं लगेगा। यहां नो-पॉकिंग का बोर्ड लगेगा। कोई भी गाड़ी वाला यदि यहां गाड़ी लगाता है कि हवा खोल दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने नो पार्किंग में गाड़ी लगाने वाले लोगों को 5000 रुपए जुर्माना लगाने का निर्देश दिया। बता दें कि एसपी के अभियान के बाद नवादा शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है।