सार
तेजस्वी ने कहा कि बिहार की जुलाई महीने में कोरोना Positivity rate 12.54% है जो देश में सबसे ज्यादा है। वहीं कोरोना से सिर्फ जुलाई महीने में अभी तक 25 दिनों में 159 लोगों की मौत हुई है। मतलब प्रतिदिन 6 लोगों की मौत हो रही। जो बिना जाँच और इलाज के मर रहे है उनकी गिनती ही नहीं है। सरकार को अब तो गंभीर होना चाहिए।
पटना (BIHAR) । कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बिहार में तेजी से बढ़ रही है, जबकि जांच की रफ्तार अब भी धीमी है। वहीं, विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने इसे मुद्दा बना लिया है। तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर कोरोना को लेकर हमला बोला है। कोरोना संक्रमण पर एक के बाद लगातार तीन ट्वीट कर तेजस्वी ने नीतीश को आंकड़े दिखाते हुए उनसे तीन सवाल भी पूछा है।
तेजस्वी ने अपने ट्वीट में आरोप लगाया कि बिहार जैसे घनी आबादी वाले राज्य में अभी तक मात्र 0.35% लोगों की ही जांच हुई है। प्रति 10 लाख पर मात्र 3508 लोगों की जाँच हो रही है, जो देश में सबसे कम है। तेजस्वी ने कहा कि बीते 140 दिनों में प्रतिदिन जाँच का औसत सिर्फ 3158 है। विगत 2 हफ्तों से Antigen Tests को छोड़ दें तो आज भी बमुश्किल 3000 जाँच हो रही है।
तेजस्वी ने कहा कि बिहार की जुलाई महीने में कोरोना Positivity rate 12.54% है जो देश में सबसे ज्यादा है। वहीं कोरोना से सिर्फ जुलाई महीने में अभी तक 25 दिनों में 159 लोगों की मौत हुई है। मतलब प्रतिदिन 6 लोगों की मौत हो रही। जो बिना जाँच और इलाज के मर रहे है उनकी गिनती ही नहीं है। सरकार को अब तो गंभीर होना चाहिए।
लगातार दो ट्वीट में आंकड़े रखने के बाद तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश से तीन सवाल कर जवाब मांगे ये हैं उनके सवाल-
RT-PCR Tests की क्षमता क्यों नहीं बढ़ाई जा रही?
4 महीनों में कई छोटे राज्यों ने काबिले तारीफ़ काम करते हुए अस्पतालों का क्षमतावर्धन किया। आपने एक भी नया अस्पताल क्यों नहीं बनाया?
15 साल बाद भी अस्पतालों में रुई और सुई के अलावा कोई और उपकरण क्यों नहीं है?