सार

अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की ओर से दिल्ली में आयोजित हुनर हाट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बिहार के प्रसिद्ध व्यजंन लिट्टी-चोखा का आनंद उठाया था। अब मोदी के लिट्टी-चोखा खाने पर राजनीति शुरू हो चुकी है। 

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिट्टी-चोखा खाने से बिहार में राजनीति शुरू हो गई है। राजद सु्प्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने चुटीले अंदाज में पीएम मोदी पर तंज कसा है। तेज प्रताप यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कतनो खईब लिट्टी चोखा, बिहार ना भूली राउर धोखा। पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने मोदी को लिट्टी-चोखा खाने के लिए धन्यवाद देते हुए सवालिया अंदाज में पूछा कि क्या आपके इस लिट्टी-चोखा को खाने के ऐतिहासिक कार्य को बिहार चुनाव की घोषणा मानी जाए। मांझी ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा कि आपको राज्यों की याद तब ही आती है जब वहां चुनाव होता है। 

सोशल मीडिया पर वायरल हुई मोदी की तस्वीर
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव और जीतन राम मांझी के अलावा और अन्य नेताओं ने इसपर प्रतिक्रिया दी है। वहीं दूसरी ओर से मोदी के लिट्टी-चोखा खाने की तस्वीर सामने आते ही वो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हुआ। बुधवार के दिन सबसे ज्यादा शेयर की जाने वाली तस्वीरों में से एक ये तस्वीर थी। बता दें कि राजधानी दिल्ली में इस समय हुनर हाट लगा है। जहां अलग-अलग राज्यों से पहुंचे लोग अपने-अपने हुनर का प्रदर्शन कर रहे है। बुधवार को पीएम मोदी इसी हुनर हाट में पहुंचे और बिहारी व्यजंन लिट्टी-चोखा का आनंद उठाया।

इसी साल अक्टूबर-नवंबर में होगा चुनाव
प्रधानमंत्री ने अपने लिट्टी-चोखा खाने की तस्वीर को ट्विटर पर भी शेयर किया। पीएम के लिट्टी-चोखा खाने को विपक्षी सहित अन्य लोग बिहार चुनाव से जोड़ कर देख रहे है। बता दें कि बिहार में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में चुनाव होना है। सभी पार्टियां इसके लिए अपनी तैयारी शुरू कर चुकी है। इसी बीच मोदी ने बिहार के सबसे मशहूर डिश लिट्टी-चोखा को खाकर बिहारियों से रिश्ता जोड़ने का काम किया है।