सार

पुलिसकर्मियों ने जैसे ही मीडिया का कैमरा देखा कि तेल लूटने वालों के ऊपर डंडे भी बरसाना शुरू कर दिया। लेकिन, फिर भी वो रिफाइन तेल को नहीं बचा सके। ट्रैंकर चालक सत्यनाम सिंह का कहना है कि बिहार से रिफाइन तेल लोड कर जा रहा थे, तभी सड़क किनारे गाड़ी मोड़ने के दौरान टैंकर पलट गया। इसके बाद टैंकर से गिर रहे तेल को सारे ग्रामीणों ने लूट लिया।

कैमूर (Bihar)। रिफाइंड तेल से भरा टैंकर आज हाईवे पर पलट गया। टैंकर से तेल रिसकर जमीन पर गिरने लगा। गांव के लोगों को जैसे ही पता चला कि जमीन पर रिफाइंड तेल है तो लोगों के बीच उसे लूटने की होड़ मच गई। बाल्टी, बोतल या हांडी जिसे जो मिला उसमें तेल भरकर अपने घर ले जाने लगा। टैंकर पलटने की सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, लोग पुलिस के सामने ही तेल लूटते रहे। पुलिस के जवानों ने तेल लूट रहे ग्रामीणों को रोकने की कोशिश की, लेकिन गांव के लोग नहीं माने। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीण टैंकर से निकल रहा तेल लूट ले गए। तेल लूटने वालों में बच्चे, बूढ़े और जवान सभी शामिल थे। घटना डीडखिली गांव की है।

लूटे गए रिफाइन का नहीं मिल सका हिसाब
पुलिसकर्मियों ने जैसे ही मीडिया का कैमरा देखा कि तेल लूटने वालों के ऊपर डंडे भी बरसाना शुरू कर दिया। लेकिन, फिर भी वो रिफाइन तेल को नहीं बचा सके। ट्रैंकर चालक सत्यनाम सिंह का कहना है कि बिहार से रिफाइन तेल लोड कर जा रहा थे, तभी सड़क किनारे गाड़ी मोड़ने के दौरान टैंकर पलट गया। इसके बाद टैंकर से गिर रहे तेल को सारे ग्रामीणों ने लूट लिया।

 

लोगों के आगे बेबस दिखी पुलिस
बताते हैं कि कोई लोटा तो कोई बाल्टी समेत अन्य बर्तन लेकर चला आया। इस दौरान पहले से हाईवे पर मौजूद पुलिस वालों ने तेल लूट रहे ग्रामीणों को काफी रोकने का प्रयास किया। लेकिन, पुलिस बल की कम उपस्थिति के कारण गांव वाले उनकी बातों को सुनने के तैयार नहीं हुए। तेल लूटने वालों में बच्चे, बूढ़े और जवान सभी शामिल थे। कुछ ग्रामीणों को तेल तो नसीब नहीं हुआ तो वही कुछ पूरे परिवार के साथ तेल लूटने में लगे हुए थे।