सार
27 दिन बाद बिहार में कोरोना से एक और व्यक्ति की मौत हो गई। राज्य में कोरोना से पहली मौत 21 मार्च को हुई थी। बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 11 मरीज भी मिले। अब कुल मरीजों की संख्या 83 हो गई है।
पटना। कोरोना का कहर राज्य में अब तेज होते जा रहा है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 11 नए मरीज मिले है। इसके साथ ही पटना एम्स में भर्ती कोरोना पीड़ित एक व्यक्ति की मौत हो गई। अबतक राज्य में कोरोना के कुल 83 मरीज मिल चुके हैं। जिसमें दो की मौत हुई है। इलाज के बाद फिट हो चुके 37 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। कोरोना पीड़ित जिस व्यक्ति की आज पटना में मौत हुई, वो वैशाली का रहने वाला था। अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार कोविड-19 के साथ-साथ मल्टीपल ऑर्गन फेल होने के कारण वैशाली के 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।
पीड़ित का नहीं था कोई ट्रैवल हिस्ट्री
बीते बुधवार को वैशाली के इस शख्स के कोरोना पीड़ित होने की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद उसे इलाज के लिए पटना के एम्स में भर्ती कराया गया था। इस शख्स की मौत से स्वास्थ्य प्रबंधन में हड़कंप मच गया है। इस व्यक्ति में कोरोना कहां से आया था, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी थी। इस शख्स का कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिला। बुधवार को टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ऐहतियातन प्रशासन ने वैशाली के पूर्वी राघेपुर गांव को सील कर दिया था। साथ ही पीड़ित के संपर्क में आए 32 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया।
मुंगेर में एक ही परिवार के 9 पॉजिटिव
इसके अलावा बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 11 नए मरीज मिले है। इन 11 मरीजों में से 9 मुंगेर के एक ही परिवार के है। जमालपुर निवासी 60 वर्षीय एक बुर्जुग में कोरोना की पुष्टि बीते दिनों हुई थी। उसके बाद प्रशासन ने बुजुर्ग के परिवार के लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी मरीजों को कोरोना वार्ड में एडमिट कर इलाज किया जा रहा है। दूसरी ओर वैशाली के कोरोना पीड़ित की मौत के बाद प्रशासन के लिए यह पता लगाना वह किन-किन लोगों से मिला था, चुनौतीपूर्ण कार्य होगा।