सार
तेज प्रताप यादव ने अपने बर्थ डे के मौके पर पटना में लालू की रसोई शुरू की है। इससे रोजोना 500 लोगों को खाना खिलाया जाएगा। तेज प्रताप ने खुद खाना बनाकर इसकी शुरुआत की।
पटना। कोरोना से बचाव के लिए जारी लॉकडाउन में रोज कमाने खाने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है। रोजगार छिन जाने के कारण ऐसे लोगों को भोजन की भी समस्या हो रही है। भूखे पेट सोने वाले ऐसे जरूरतमंदों के लिए बिहार के अलग-अलग जिलों में कई सामाजिक संगठन मदद को आगे आए है।
कई जगह प्रशासन की ओर से भी कम्युनिटी किचन की शुरुआत की गई है। अब पटना में विपक्षी पार्टी राजद के नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने लालू की रसोई शुरू की है। इसके जरिए पटना में रोजाना 500 लोगों को खाना खिलाया जाएगा। अपने जन्मदिन के मौके पर तेजप्रताप यादव ने खुद खाना बनाकर इसकी शुरुआत की।
सादगी के साथ मनाया अपना जन्मदिन
अपने 31वें जन्मदिन के मौके पर तेजप्रताप यादव ने पिता लालू के नाम से इस रसोई की शुरुआत की। इससे पहले लॉकडाउन के कारण तेजप्रताप ने अपना जन्मदिन सादगी से मनाया। जन्मदिन के मौके पर वे अपनी मां राबड़ी देवी का आशीर्वाद लेने उनके आवास पहुंचे। मां के साथ की तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए पिता लालू की कमी खलने की बात भी कही।
लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला के कारण जेल में बंद है। बीते दिनों तेजप्रताप यादव ने पिता को याद करते हुए एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया था। जिसमें उन्होंने लालू की स्वास्थ्य की चिंता जाहिर की थी।
दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को कर रहे मदद
बता दें कि तेज प्रताप यादव लॉकडाउन के कारण बिहार से बाहर फंसे मजदूरों की मदद के लिए लगातार सक्रिय है। उन्होंने ट्विटर के जरिए दूसरे राज्यों में फंसे लोगों की मदद के लिए अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री सहित अन्य अधिकारियों तक बात पहुंचाई है। अब पटना में लालू की रसोई शुरू कर उन्होंने पटना में भूखे पेट सोने वाले लोगों की मदद का बीड़ा उठाया है। जिसकी लोग सराहना करते दिखे। अपने अनोखे अंदाज के लिए तेज प्रताप यादव खासा मशहूर रहते हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले तेज प्रताप यादव की कई तस्वीरें खूब वायरल हुई है।