सार
विशाखा की कक्षा छह तक पढ़ाई कार्मेल स्कूल में हुई है। इसके बाद अपने पिता डॉ. नरेंद्र जैन के साथ गुजरात चली गई। कहलगांव एनटीपीसी में कार्यरत डॉ. नरेंद्र अभी गुजरात में परिवार के साथ रहते हैं। वहां वह निजी अस्पताल चला रहे हैं। विशाखा का पैतृक घर एमपी द्विवेदी रोड में गोशाला के पास है।
भागलपुर (Bihar) । चिकित्सक डॉ.नरेंद्र जैन की बेटी विशाखा जैन ने पहले प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास कर लिया। विशाखा ने परीक्षा में 101 वां रैंक हासिल किया है। उनके पति भी आईपीएस हैं और वो भी आईपीएस कैडर चुन रही हैं। विशाखा अपने सफलता का श्रेय अपने बड़े भाई को देती हैं, जो कि रेलवे में आफिसर हैं।
2019 में हुई थी आईपीएस से शादी
विशाखा की कक्षा छह तक पढ़ाई कार्मेल स्कूल में हुई है। इसके बाद अपने पिता डॉ. नरेंद्र जैन के साथ गुजरात चली गई। कहलगांव एनटीपीसी में कार्यरत डॉ. नरेंद्र अभी गुजरात में परिवार के साथ रहते हैं। वहां वह निजी अस्पताल चला रहे हैं। विशाखा का पैतृक घर एमपी द्विवेदी रोड में गोशाला के पास है। विशाखा की शादी वर्ष 2019 में स्मिथ जैन से हुई है। वह गुजरात कैडर के आईपीएस हैं। विशाखा ने आईपीएस कैडर चुना है। इन्होंने कामयाबी का श्रेय घरवालों को दी है।
रेलवे में आफिसर है भाई
विशाखा ने कहा कि उनके बड़े भाई संजय कुमार जो अभी मुंबई सेंट्रल रेलवे में अधिकारी हैं, उनका बराबर सहयोग मिला। जब भी करियर में किसी तरह की परेशानी होती थी तो बड़े भाई ने पूरा सहयोग और मागदर्शन दिया।तीन साल पहले विशाखा भागलपुर स्थित अपने पैतृक घर आई थीं।