सार

अभिषेक बच्चन की वेबसीरीज ब्रीद: इंटू द शैडो जल्द रिलीज होने वाली है। इस फिल्म से अभिषेक डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अभिषेक ने अपने करियर को लेकर काफी कुछ कहा। 

मुंबई। अभिषेक बच्चन की वेबसीरीज ब्रीद: इंटू द शैडो जल्द रिलीज होने वाली है। इस फिल्म से अभिषेक डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अभिषेक ने अपने करियर को लेकर काफी कुछ कहा। अभिषेक ने बताया कि मेरी डेब्यू फिल्म 'रिफ्यूजी' के प्रीमियर पर यश चोपड़ा जी ने मुझसे कहा था कि याद रखना, तुम्हारे पापा तुम्हें यहां तक तो ले आए हैं, लेकिन जब तुम फिल्मों में कदम रखोगे तो सबकुछ पीछे रह जाएगा और तुम्हें अपने ही पैरों पर आगे बढ़ना होगा।

अभिषेक ने बताया, मैंने डेड मैन वॉकिंग फिल्म देखने के बाद फिल्मों में काम करने के बारे में सोचा था। मेरी लाइफ में एक दौर ऐसा भी आया, जब चार साल तक फिल्में नहीं चलीं। वो दौर नरक की तरह था। सबकी अपनी जर्नी होती है। हमें किसी और की जर्नी को जज नहीं करना चाहिए। यकीकन उस दौर का सामना करना काफी कठिन था। हालांकि मैं सभी फिल्मों का हिस्सा बनकर भी खुश था क्योंकि यह भी करोड़ों लोगों के लिए सपने की तरह ही होता है। कम से कम मुझे फिल्मों में काम करने का मौका तो मिला। कई लोगों को तो एक फिल्म करने में पूरी जिंदगी घिस जाती है। 

वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन जल्द ही फिल्म 'द बिग बुल', 'बॉब बिस्वास' और लूडो जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। द बिग बुल में उनके साथ इलियाना डिक्रूज और अजय देवगन भी काम कर रहे हैं। वहीं लूडो में राजकुमार राव और फातिमा सना शेख हैं।