सार

77 की उम्र में भी अमिताभ की फैन फॉलोइंग कम नहीं है। आज भी उनकी एक झलक पाने के लिए हजारों लोग उनके दरवाजे पर खड़े रहते हैं। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि अमिताभ ने अपने एक फैन के लिए पूरी फैमिली के साथ दरवाजे पर खड़े होकर इंतजार किया था। 


मुंबई. अमिताभ बच्चन का इंडस्ट्री में 50 साल पूरे हो गए हैं। उन्होंने 7 नवंबर, 1969 को फिल्म सात हिन्दुस्तानी से बॉलीवुड में कदम रखा था। हालांकि, ये फिल्म पूरी तरह से फ्लॉप रही थी, लेकिन आगे चलकर अमिताभ ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी। आपको बता दें कि 77 की उम्र में भी अमिताभ की फैन फॉलोइंग कम नहीं है। आज भी उनकी एक झलक पाने के लिए हजारों लोग उनके दरवाजे पर खड़े रहते हैं। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि अमिताभ ने अपने एक फैन के लिए पूरी फैमिली के साथ दरवाजे पर खड़े होकर इंतजार किया था। 


फैन ने मांगी थी मन्नत
फिल्म 'कुली' की शूटिंग के दौरान जब अमिताभ घायल हुए थे तो उनके एक फैन अरविंद भाई पंड्या जो सूरत के रहने वाले हैं, ने मन्नत मांगी थी कि यदि अमिताभ ठीक हो गए तो वे उल्टे पैर चलकर मुंबई आएंगे और सिद्धि विनायक के दर्शन करेंगे। अमिताभ के ठीक होने के बाद फैन ने अपना वादा पूरा किया। वो 13 दिन 500 किमी उल्टे दौड़कर मुंबई पहुंचा था।


जया ने बांधी थी राखी
आपको बता दें कि जब अरविंद मुंबई पहुंचे थे तो बिग बी अपनी फैमिली के साथ घर के दरवाजे पर खड़े होकर उनका इंतजार कर रहे थे। जया ने उनकी आरती उतारकर उसका स्वागत किया था। इतना ही नहीं उन्हें जया ने राखी भी बांधी थी और अमिताभ ने अपने इस फैन के पैर छुए थे।


37 साल पहले की घटना
अमिताभ बच्चन 26 जुलाई, 1982 को बेंगलुरु में 'कुली' फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। ये एक फाइट सीन था। एक्शन डायरेक्टर के कहने पर पुनीत इस्सर को अमिताभ के मुंह पर घूंसा मारना था और उन्हें टेबल के ऊपर गिरना था। सीन अमिताभ के बॉडी डबल के साथ शूट करने का सजेशन दिया गया। बिग बी सीन में रियलिटी चाहते थे, इसलिए उन्होंने खुद ही यह सीन करने का फैसला किया। डायरेक्टर के एक्शन बोलते ही शूटिंग शुरू हुई। शॉट ओके हुआ और लोग तालियां बजा उठे। अमिताभ के चेहरे पर भी मुस्कराहट थी। लेकिन तभी उन्हें पेट में हल्का दर्द हुआ। दरअसल, टेबल का एक कोना उनके पेट में चुभ गया था। कुली की शूटिंग के दौरान लगी यह चोट, शुरू में मामूली। लेकिन दो दिन बाद इतनी घातक निकली जो उन्हें आज तक दर्द देती है।