सार

इसी साल अगस्त में आई अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। फिल्म को दर्शक तक नसीब नहीं हुए। इसी बीच फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय ने इंटरव्यू में मूवी को लेकर कुछ खुलासे किए।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar की इस जितनी भी फिल्में आई वो सारी की सारी बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई। उन्होंने इस साल चार अलग-अलग जोनर की फिल्मों में काम किया। वे बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षा बंधन और राम सेतु में नजर आए, लेकिन इनमें से एक को भी अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला। इसी बीच अक्षय की फिल्म रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) के डायरेक्टर आनंद एल राय (Anand L Rai) ने फिल्म को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए। उनकी ये फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप रही। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा- अक्षय कुमार की फिल्म के साथ वह बहुत स्मार्ट हो गए थे और दर्शकों के बीच अंतर करने में गलत साबित हुए। उन्होंने कहा- मैं रक्षा बंधन बनाते समय गलत था जब मैंने सोचा कि मैं दर्शकों वो दे रहा हूं जो भारत में देखने को मिलता है। लेकिन दर्शकों के बीच अंतर करने में मैं गलत था। यह मेरा काम नहीं है। मुझे दर्शकों का चयन करने के बजाए कहानी पर अधिक ध्यान देना चाहिए।


मुझसे हुए सबसे बड़ी गलती- आनंद एल राय
आनंद एल राय ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- ये मेरी सीख है। हम उसी चीज से जूझ रहे हैं और ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इस वक्त और इस दौर में कौन सी कहानी दर्शकों को बांधे रखेगी। महामारी के बाद हमने दर्शकों को इससे निराश किया है। हो सकता है, मैं रक्षा बंधन के साथ कुछ ज्यादा ही स्मार्ट हो गया था। मैं इसे कुछ अलग ढंग से पेश करना चाहता था और यह गलत साबित हो गया। उन्होंने कहा- यह मेरी सबसे तेजी से बनी फिल्म थी। मैंने कभी भी फिल्म  हड़बड़ी में नहीं बनाई। हालांकि, मुझे मजा आया लेकिन जो काम नहीं किया उसके बारे में मैं बहुत सोच रहा हूं। और मैं समझ गया हूं कि रक्षा बंधन में ऊपर से लेकर नीचे तक सबकुछ स्ट्रक्चर था। बदकिस्मती से इसके इमोशन्स भी फॉर्मेट किए गए थे, जो काम करते है और मुझे लगा कि ये दोबारा काम करेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। 


मैंने कभी सेफ खेलने की कोशिश नहीं की- आनंद
आनंद एल राय ने इंटरव्यू के दौरान कहा- हमने जिस स्टेटजी पर खेला वो फेल हो गई। मैं हमेशा साहसी था और कभी भी सेफ गेम खेलने में विश्वास नहीं रखा, रिस्क लेने में मजा आता है। लेकिन मुझे लगता है कि अवचेतन रूप से मैंने रक्षा बंधन के साथ ऐसा करने की कोशिश की और मैं बुरी तरह असफल रहा। मैंने सीखा है कि 200 करोड़ या 300 करोड़ के बारे में सोचे बिना मुझे हिम्मत से काम करते रहना चाहिए था।

 

ये भी पढ़ें
इसलिए कहते हैं वरुण धवन को हिट मशीन, 10 साल के करियर में 2 को छोड़ जिस मूवी में किया काम वो रही HIT

8 PHOTOS में देखें अंदर से इतना आलीशान और स्टाइलिश है मलाइका अरोड़ा का घर, हर कोना है क्लासी

30 साल में सुनील शेट्टी ने की 100 से ज्यादा फिल्में, दर्जनभर भी BOX OFFICE पर नहीं हो पाई HIT

1 रोल के लिए अपने शरीर तक से खिलवाड़ तक चुके हैं ये 6 स्टार्स, इस एक्टर की हालत देख उड़ गए थे होश