अनिल कपूर की छोटी बेटी रिया कपूर शादी के बंधन में बंध गई है। रिपोर्ट की मानें तो कपूर ने फैसला लिया है कि बॉलीवुड के जिन करीबी दोस्तों को वे बेटी की शादी में नहीं बुला पाए थे उनके लिए सोमवार (16 अगस्त) को एक डिनर पार्टी का आयोजन करेंगे।
मुंबई. अनिल कपूर (Anil Kapoor) की छोटी रिया कपूर (Rhea Kapoor) शादी के बंधन में बंध गई है। रिया ने अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड करण बूलानी (Karan Boolani) के साथ शनिवार को सात फेरे लिए। हालांकि, इस शादी में रिश्तेदार और खास दोस्तों को मिलाकर करीब 30 लोग ही शामिल हुए। अनिल ने बेटी की शादी को काफी सीक्रेट रखा। आखिर वक्त तक किसी को नहीं पता चल पाया था कि उनकी बेटी की शादी है। हालांकि, उन्होंने यह कदम कोरोना को ध्यान में रखकर उठाया था। लेकिन अब एक खुश कर देने वाली खबर सामने आई है। पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो अनिल कपूर ने फैसला लिया है कि बॉलीवुड के जिन करीबी दोस्तों को वे बेटी की शादी में नहीं बुला पाए थे उनके लिए सोमवार (16 अगस्त) को एक डिनर पार्टी का आयोजन करेंगे।

रिपोर्ट्स की मानें तो बेटी रिया की शादी इतने सिम्पल लेवल पर करने का एक कारण और भी है और वो यह कि रिया और करण हमेशा से चाहते थे कि उनकी शादी में ज्यादा शोर-शराबा और किसी भी तरह का तामझाम न हो। कपल की शादी अनिल कपूर के जुहू वाले बंगले में ही हुई। इस शादी को अटेंड करने सोनम कपूर खासतौर पर कुछ दिनों पहले लंदन से मुंबई आई थी। वहीं, उनके पति आनंद आहूजा हाल ही में मुंबई पहुंचे थे।

