सार

करीना कपूर के पापा रणधीर कपूर ने कोरोना के खिलाफ जंग जीत ली है। कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद रणधीर को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वे अभी किसी से मुलाकात नहीं कर सकते। यहां तक की पत्नी बबीता और बेटियां करिश्मा-करीना भी कुछ दिनों तक उनसे मिल नहीं पाएंगी। डॉक्टर्स ने उन्हें अभी कुछ दिनों तक अलग ही रहने की सलाह दी है। 

मुंबई. करीना कपूर के पापा रणधीर कपूर ने कोरोना के खिलाफ जंग जीत ली है। कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद रणधीर को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। रणधीर को कोरोना के चलते 29 अप्रैल को मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोरोना को हराकर घर लौटे रणधीर ने कहा- मैं घर लौट चुका हूं और बिल्कुल ठीक हूं। वे अभी किसी से मुलाकात नहीं कर सकते। यहां तक की पत्नी बबीता और बेटियां करिश्मा-करीना भी कुछ दिनों तक उनसे मिल नहीं पाएंगी। डॉक्टर्स ने उन्हें अभी कुछ दिनों तक अलग ही रहने की सलाह दी है। रणधीर ने कहा- ये बस कुछ वक्त की बात है जल्द ही मैं सबसे मिलूंगा। उन्होंने अस्पताल के पूरे स्टाफ का इतनी केयर करने के लिए शुक्रिया कहा। 


आइए जानते हैं ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े कुछ और बिग अपडेट...


#अमिताभ बच्चन ने खरीदे 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स
कोरोना की दहशत कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। रोज लाखों लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी संक्रमितों की मदद करने आगे आ रहे हैं। एक बार फिर अमिताभ बच्चन ने मदद के लिए हाथ बढ़ाएं है। अमिताभ ने हाल ही में पोलैंड से 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स मंगवाए है। साथ ही उन्होंने 10 वेंटिलेटर्स बीएमसी को भी दिए है। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ब्लॉग के जरिए दी। अमिताभ ने ब्लॉग में लिखा- मुझे कई जगह से मदद की जानकारी मिल रही थी और उनमें ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की मांग सबसे ज्यादा है। इसीलिए मैंने रोक्लॉ में अपने दोस्त और भारतीय कॉन्सल को फोन किया। उन्होंने यहां के हालात देखते हुए मेरे लिए एक पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेजने की बात की लेकिन मैंने उन्हें समझाया कि अगर तुम मुझे भेज भी दोगे तो मैं किसी ऐसी संस्थान को दे दूंगा, जिसे इसकी जरूरत है। इसी दौरान उन्हें पता चला कि मैं कंसंट्रेटर्स के इंतजाम करने का प्रायस कर रहा हूं। उन्होंने मुझे एक कंपनी का नाम और जानकारी दी, जो ये बनाती है। इसके बाद मैंने तुरंत 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स का ऑर्डर दे दिया। यह कंसंट्रेटर्स 15 मई तक आ जाएंगे। 


#यशराज गोल्डन जुबली का बजट कामगारों की मदद में खर्च 
अपनी स्थापना के 50 साल पूरे होने का जश्न मनाने की तैयारी करने वाली यशराज फिल्म्स ने इस जश्न की रकम अब कोविड 19 से प्रभावित लोगों की भलाई में खर्च करने का फैसला किया है। यशराज फिल्म्स ने अपने जश्न के इस करोड़ों के बजट से उन लोगों को खाना पहुंचाना शुरू कर दिया है जो मुंबई के क्वारंटीन सेंटर्स में हैं। जश्न मनाने के लिए कंपनी के चेयरमैन आदित्य चोपड़ा ने योजनाएं बनाई थीं। लेकिन अब कोविड-19 की दूसरी लहर से मची तबाही को देखते हुए और इंडस्ट्री के दोबारा बंद होने की वजह से जश्न का पूरा बजट दिहाड़ी मजदूरों को राहत पहुंचाने में खर्च किया जाएगा। यशराज स्टूडियो में काम करने वाले सैकड़ों कर्मचारियों के लिए खाना बनाने वाली टीम ने यहां शूटिंग बंद होने के बाद से फिर से खाना बनाना शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक यशराज फाउंडेशन गोरेगांव में हजारों फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को स्टूडियोज के किचन में पकाया खाना बांटेगा और साथ ही यहां अंधेरी में बनाए गए सेंटर्स में मौजूद लोगों तक पहुंचाने का जिम्मा दिया है।


#अमिताभ बच्चन के 2 करोड़ के दान को लौटाने की मांग
कोरोना के बीच सेलिब्रिटीज लोगों की मदद को आगे आए हैं।  बीते दिनों अमिताभ बच्चन ने दिल्ली स्थित गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में कोरोना वायरस से निपटने शुरू किए गए श्री गुरु तेग बहादुर कोविड केयर सेंटर के लिए दो करोड़ रुपए दान दिए थे। अब इसे लेकर उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परमिंदर सिंह ने उनकी आलोचना की है। सिंह ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और उसके अध्यक्ष सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा से दान को तत्काल वापस करने की मांग की है। सिंह ने कहा- यह वही अमिताभ बच्चन हैं जिन्होंने 1984 में सिख दंगों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सिखों के खिलाफ दंगों को भड़काया था। अगर ऐसे व्यक्ति से दान लिया जाएगा तो यह सिख समाज के लिए श्रेयस्कर नहीं होगा और उनके मूल्यों के खिलाफ भी होगा।

 

#पुलिस ऑफिसर से एक्टर बने पीसी जॉर्ज का निधन
पुलिस ऑफिसर और मलयालम फिल्म एक्टर पीसी जॉर्ज का शुक्रवार को त्रिशूर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। इंडस्ट्री के सूत्रों ने यह जानकारी दी। वे 74 साल के थे और बीमारी से पीड़ित थे। जॉर्ज पुलिस अधीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे और उन्होंने फिल्मों में विलेन का रोल प्ले किया था। 80 के दशक की शुरुआत में उनके फिल्मी करियर को ब्रेक मिला और 1988 में ममूटी स्टारर 'संघम' में उनके शानदार रोल के बाद उनके करियर का ग्राफ तेजी से बढ़ा, जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा।


#सलमान खान की ईद पर फैन्स से अपील
कोरोना महामारी को देखते हुए सलमान खान ने लोगों से अपील की है कि उनके घर के आगे आकर भीड़ न लगाएं। क्योंकि वे किसी से मुलाकात नहीं कर पाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी स्टार के घर के आगे न पहुंचे। सभी अपने-अपने घरों में सुरक्षित रहें। बता दें कि सलमान खान हर साल ईद के मौके पर अपनी बालकोनी से निकलकर फैंस का अभिनंदन करते हैं। उनके बंगले के आगे भारी संख्या में चाहने वालों की भीड़ उमड़ती थी। लेकिन बीते दो सालों से कोरोना के कारण ऐसा नहीं हो पा रहा है।


#सोनू सूद को दिव्यांग लड़की ने दिया डोनेशन
सोनू सूद ने अपने ट्विटर पर एक लड़की की फोटो शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा- बोड्डू नागा लक्ष्मी, एक दिव्यांग लड़की और यूट्यूबर हैं। आंध्र प्रदेश के एक छोटे गांव वरीकुंटापाडू की रहने वाली लक्ष्मी ने सूद फाउंडेशन में 15000 रुपए दान में दिए हैं। यह पैसे उनकी पांच महीने की पेंशन हैं। मेरे लिए वह सबसे अमीर भारतीय हैं। आपको किसी का दुख देखने के लिए आंखों की जरूरत नहीं होती है। ये एक असली हीरो हैं।


#फिलिस्तीन के समर्थन में नोरा फतेही ने उठाई आवाज
नोरा फतेही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने फिलिस्तीन पर हमलों के खिलाफ आवाज उठाई है और इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया है। इंस्टाग्राम स्टोरी की एक सीरीज में नोरा ने इजरायल में राजनीतिक और सैन्य अशांति के बारे में बात की। उन्होंने उस अन्याय के खिलाफ भी आवाज उठाई जो यरुशलम के पूर्वी हिस्से में चल रहा है। नोरा ने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि कैसे फिलिस्तीन के लोग अंतहीन रूप से प्रताड़ित किए जा रहे हैं। किसी को भी यह चुनने का अधिकार नहीं है कि किसका मानवाधिकार दूसरों की तुलना में अधिक महत्वपूर्ण है।


#कार्तिक आर्यन को दिया साजिद ने सहारा
कार्तिक आर्यन को करन जौहर ने अनप्रोफेशनल बिहेवियर के चलते फिल्म से बाहर किया। इस खबर के बाद ये चर्चाएं थीं कि धीरे-धीरे करन, कार्तिक के करियर को भी बर्बाद कर देंगे। लेकिन कार्तिक निर्माता साजिद नाडियाडवाला इस मुश्किल घड़ी में उनका सहारा बने। उन्होंने ना सिर्फ कार्तिक को गले लगाया बल्कि उनके साथ एक फिल्म भी साइन कर ली है।


#कंगना रनोट की खिंचाई
कंगना रनोट ने इजरायल द्वारा हमास पर किए गए हमले की तारीफ की है, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। लोग उनके लिए बददिमाग, इस्लामोफोबिक और कुंठित जैसे शब्दों का यूज कर रहे हैं। खास बात यह है कि उनकी यह आलोचना ट्विटर पर हो रही है, जिसने कुछ दिनों पहले ही उनका अकाउंट सस्पेंड किया था। लोगों ने उन्हें इतना भला-बुरा कहा कि वे ट्विटर पर ट्रेंड भी कर गईं। कंगना ने इंस्टा स्टोरी में लिखा था- अपने देश और लोगों को कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद से बचाने के लिए यह हर देश का मौलिक अधिकार है। भारत इजरायल के साथ खड़ा है। जिन्हें लगता है कि आतंकवाद का जवाब धरना और कड़ी निंदा करके देना चाहिए, उन्हें इजरायल से सीखना चाहिए। वे आतंकवाद फैलाएंगे। अगर आप मजबूती से जवाब देंगे तो वे रोना रोएंगे और विक्टिम बन जाएंगे। अगर आप सिर्फ धरना देंगे तो वे आपकी संसद और फाइव स्टार होटल्स पर हमला करेंगे। यह आपके लिए भी कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद है।


#सनी लियोन ने मनाया जन्मदिन
सनी लियोन ने अपना जन्मदिन 13 मई के मनाया और वे 40 साल की हो गई है हालांकि, उनके फैंस के लिए सनी की खूबसूरती के आगे यह सिर्फ आंकड़ा है। सनी ने एडल्ट इंडस्ट्री में कुछ साल काम करने के बाद बिग बॉस और फिर बॉलीवुड में कदम रखा था।


#बबिता जी के खिलाफ एफआईआर
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबिता जी का रोल करने वाली मुनमुन दत्ता को जातिसूचक शब्‍द का इस्‍तेमाल बहुत महंगा पड़ा है। मुनमुन के ख‍िलाफ हरियाणा में SC/ST एक्‍ट के तहत गैर जमानती धाराओं में एफआईआर दर्ज हो गई है। मुनमुन के ख‍िलाफ इसके अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों में श‍िकायत दर्ज हो रही है। जालंधर में भी दलित संगठनों के उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है।


#नदी में बहते शवों को देख परिणीति का मन उदास
देशभर में कोरोना का कहर जारी है। इसके आमजन ही नहीं हैं बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी परेशान हैं। रोजाना हजारों लोगों की मौत हो रही है। इस बीच बिहार में गंगा नदी के किनारे अध जली लाशें देखकर हर कोई विचलित हो गया है। वहीं, परिणीति चोपड़ा ने कहा है कि ऐसा करने वाले राक्षस हैं। परिणीतिने एक ट्वीट कर लिखा- इस महामारी ने इंसानियत का सबसे खराब चेहरा सामने लाकर रख दिया है, जिनकी लाशें तैर रही हैं वो लोग भी जिंदा थे। किसी की मां, किसी की बेटी, पिता या बेटा रहे होंगे। अगर आपकी बॉडी नदी किनारे मिलती या आप अपनी मां के शव को नदी किनारे तैरता देखते तो कैसा लगता? वास्तव में यह सोच से परे है। ऐसा करने वाले राक्षस हैं।


#मदद के लिए आगे आई सिंगर अनुराधा पौडवाल 
कोरोना की चपेट में आ रहे लोगों का ऑक्सीजन लेवल गिरता जा रहा है जिसकी वजह से देश में ऑक्सीजन की कमी हो गई थी। इस दौरान कई सेलेब्स लोगों की मदद के लिए आगे आए। भजन गायिका अनुराधा पौडवाल ने भी लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। उन्होंने महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स डोनेट किए हैं। उनको यह आइडिया तब आया जब उन्होंने एक शो की फीस लेने की बजाए ऑर्गनाइजर्स से इसे कोविड मरीजों की मदद के लिए देने के लिए कहा।