सार
बॉलीवुड में कोरोना विस्फोट के बीच एक्टर राहुल रॉय भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। हालांकि उनके साथ एक चौंकाने वाली घटना हुई, जिससे वो काफी परेशान हैं। राहुल रॉय के मुताबिक, उनकी कोरोना की एक रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि दूसरी रिपोर्ट में वो निगेटिव हैं। राहुल ने सोशल मीडिया पर एक एक पोस्ट के जरिए बताया- RT-PCR टेस्ट में वे और उनका परिवार कोविड पॉजिटिव आया, लेकिन उसी दिन जब BMC ने एंटीजन टेस्ट किया तो उसमें रिपोर्ट निगेटिव आई है।
मुंबई. बॉलीवुड में कोरोना विस्फोट के बीच एक्टर राहुल रॉय भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। हालांकि उनके साथ एक चौंकाने वाली घटना हुई, जिससे वो काफी परेशान हैं। राहुल रॉय के मुताबिक, उनकी कोरोना की एक रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि दूसरी रिपोर्ट में वो निगेटिव हैं। राहुल ने सोशल मीडिया पर एक एक पोस्ट के जरिए बताया- RT-PCR टेस्ट में वे और उनका परिवार कोविड पॉजिटिव आया, लेकिन उसी दिन जब BMC ने एंटीजन टेस्ट किया तो उसमें रिपोर्ट निगेटिव आई है। राहुल के मुताबिक, 27 मार्च को मेरा एक पड़ोसी कोविड पॉजिटिव आया। ऐसे में 14 दिन के लिए हमें हमारे फ्लैट में ही आइसोलेट कर दिया गया। 11 अप्रैल को मुझे फैमिली के साथ दिल्ली जाना था, ऐसे में हमने 7 अप्रैल को RT-PCR टेस्ट करवाया। इसमें पता चला कि मेरा पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव है। हमारे अंदर कोई लक्षण नहीं था।
आइए जानते हैं ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े कुछ और बिग अपडेट...
#हंसल मेहता के कजिन का कोरोना से निधन :
कोरोना वायरस लगातार जिंदगियां छीन रहा है। कोविड के चलते फिल्ममेकर हंसल मेहता के कजिन का निधन हो गया है। हंसल मेहता ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के चलते अहमदाबाद में अपने बेहद करीबी कजिन को खो दिया। उनकी पत्नी भी गंभीर हालत में हैं। गुजरात की स्थिति बेहद चिंताजनक है। जितना बताया जा रहा है, उससे कहीं ज्यादा। बता दें कि हंसल मेहता के कजिन के निधन पर कई सेलेब्स ने दुख जताया है।
#सीबीएसई की परीक्षा हुई पोस्टपोन तो अशनूर कौर को हुई निराशा :
कोरोना के मामलों को देखते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सीबीआई की बोर्ड परीक्षा को पोस्टपोन कर दिया है। एक तरफ 10वी की बोर्ड परीक्षा कैंसिल कर दी गई है तो वहीं 12वीं की परीक्षा पोस्टपोन हुई है। एक इंटरव्यू में अशनूर ने कहा- मुझे अभी पता चला कि मेरे एग्जाम पोस्टपोन हुए हैं। एग्जाम को लेकर जो उत्साह होता है वो मर जाता है। मुझे लगता है कि अब तो एक फिक्स डेट बता देनी चाहिए। हमें कम से कम प्रेशर तो नहीं रहेगा।
#महाराष्ट्र में टीवी शो और फिल्मों की शूटिंग पर लगी रोक :
महाराष्ट्र और खासकर मुंबई में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए फिलहाल फिल्मों और टीवी शोज की शूटिंग रोक दी गई है। नए दिशानिर्देशों के तहत फिल्मों, टीवी शो और विज्ञापन की शूटिंग बुधवार शाम से रोक दी जाएगी। बता दें कि महाराष्ट्र में 14 अप्रैल की रात 8 बजे से 1 मई की सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन लगा दिया गया है। अगले 15 दिन के लिए लागू ब्रेक द चेन की घोषणा खुद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने की है। इसके साथ ही पूरे राज्य में धारा 144 लागू कर दी गई है। इसी के तहत मुंबई में हर तरह की फिल्म, टीवी, ऐड कमर्शियल्स की शूटिंग पर रोक लगा दी गई है। बता दें कि महाराष्ट्र में हर रोज 60 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं।
#6 महीने में ही अनुपमा की एक्ट्रेस को दोबारा हुआ कोरोना, आलिया ने दी कोविड को मात :
पॉपुलर सीरियल अनुपमा में डॉ. मोना का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस पारुल चौधरी को दोबारा कोरोना हो गया है। पारुल के मुताबिक, इससे पहले मैंने इतना बीमार कभी महसूस नहीं किया। मुझमें लक्षण थे, बॉडी पेन था, सिर दर्द था लेकिन अब मुझमें बहुत ज्यादा कमजोरी आ रही है और एनर्जी लेवल जीरो हो चुका है। स्मेल और टेस्ट तो है ही नहीं और इन सबके साथ लूज मोशन भी हो रहे हैं। मैं होम क्वारेंटीन हूं और मेरे साथ मेरी मम्मी, पापा, बहन सब को कोरोना हो गया है। हम सब घर पर ही इलाज करवा रहे हैं। इससे पहले पारुल को सितंबर में कोरोना हुआ था। वहीं दूसरी ओर, आलिया भट्ट ने कोरोना को हरा दिया है और वो अब नेगेटिव हो चुकी हैं। आलिया ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- बस यही एक वक्त है जब नेगेटिव होना अच्छा लग रहा है। बता दें कि आलिया ने 1 अप्रैल को अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। आलिया करीब 14 दिन होम क्वारेंटीन में ही मेडिकल ट्रीटमेंट ले रही थीं।
#कोरोना के आगे हारे रोहित शेट्टी, OTT पर रिलीज होगी अक्षय की सूर्यवंशी :
तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज को बार-बार टालना पड़ रहा है। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो अब मेकर्स ने इसे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला लिया है। फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी लेकिन इसके लिए मेकर्स ने थोड़ा अलग प्लान बनाया है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार और अमेजन प्राइम पर बाकी फिल्मों की तरह रिलीज नहीं होगी बल्कि इसके लिए यूजर्स को पे पर व्यू के हिसाब से भुगतान करना पड़ेगा। इसका मतलब है कि फिल्म देखने वाले को एक निश्चित राशि का भुगतान करके एक ई-टिकट खरीदना पड़ेगा, तभी वो फिल्म को देख पाएगा। रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अक्षय के साथ कैटरीना कैफ, गुलशन कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह लीड रोल में है।
#फिर से TV से शुरू होगी 'रामायण'
कोरोना ने एक बार फिर अपने पैर पसारने शुरू कर दिए है। इस बार स्थिति और भयावह होती नजर आ रही है। हालांकि, सरकार लोगों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रख रही है। इसी बीच खबर है कि रामानंद सागर ( Ramanand Sagar) की रामायण (Ramayan), जो टीवी के सबसे पसंदीदा शोज में से एक है को एक बार फिर से शुरू किया जाएगा। बता दें कि पिछले साल लॉकडाउन के दौरान रामायण ने टीआरपी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। दोबारा यह शो ऑन एयर करने का फैसला लिया गया है ताकि कोरोना की दूसरी लहर में अगर लॉकडाउन होता है तो इससे लोगों का एंटरटेनमेंट भी होगा। इस बार दूरदर्शन नहीं बल्कि स्टार भारत पर शाम 7 बजे ये शो प्रसारित होगा।
#आशुतोष राणा कोरोना पॉजिटिव
आशुतोष राणा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए दी है। उन्होंने हाल में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी। कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने बॉलीवुड को बुरी तरह जकड़ लिया है। कई सेलेब्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। आशुतोष से पहले अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन, वरुण धवन, रणबीर कपूर, तबस्सुम, आलिया भट्ट, आमिर खान सहित बच्चन फैमिली कोरोना संक्रमित हो चुकी हैं।
#सुशांत सिंह की मौत की गुत्थी पर फिल्म का टीजर
सुशांत सिंह राजपूत की मौत की अनसुलझी कहानी पर बनी फिल्म न्याय : द जस्टिस का टीजर रिलीज हुआ। फिल्म में सुशांत सिंह का रोल जुबेर प्ले कर रहे हैं। वहीं, श्रेया उनके ओपोजिट रिया चक्रवर्ती का किरदार निभा रही है। फिल्म 11 जून को सुशांत सिंह के निधन के एक साल पूरा होने से पहले रिलीज की जाएगी। फिल्म के निर्देशक दिलीप गुलाटी ने कहा- सुशांत की मौत की खबर से मैं बहुत हैरान था। मैं उन्हें पर्सनली नहीं जानता, लेकिन सभी की तरह मैंने भी उनके लिए वैसा ही महसूस किया जैसे कोई अपना चला गया हो। फिल्म के माध्यम से लोगों के बीच एक संदेश भेजना चाहते हैं कि आत्महत्या विकल्प नहीं है। ये फिल्म एक्टर के लिए श्रद्धांजलि है।
#प्रेग्नेंट हैं हैरी पॉटर की एक्ट्रेस
हैरी पॉटर में पद्मा पाटिल का रोल करने वाली एक्ट्रेस अफशान आजाद ने फैंस के साथ एक खुशखबरी शेयर की है। उन्होंने बताया कि वे प्रेग्नेंट है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए भी इस बात की जानकारी दी है।
#TV की किन्नर बहू का स्वागत
टीवी की किन्नर बहू के नाम से फेसम रुबीना दिलाइक का हाल ही में LGBTQ कम्युनिटी के लोगों ने स्वागत किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- और इस तरह से #lgbtq कम्युनिटी के जरिए शो शक्ति के सेट पर मेरा स्वागत हुआ। फोटोज में रुबीना LGBTQ कम्युनिटी के साथ केक काटती और उनसे बातचीत करती नजर आ रही है।
#BF से बॉक्सिंग सीख रहीं आमिर खान की बेटी
आमिर खान की बेटी इन दिनों अपने ब्वॉयफ्रेंड नुपुर शिखारे के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। दोनों के बीच की बॉन्डिंग की फोटोज भी इरा अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती है। हाल ही में इरा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे नुपूर के साथ बॉक्सिंग करती नजर आ रही हैं।
#कोरोना से हुई एक्टर वीरा साथीदार की मौत
नेशलन अवॉर्ड विनिंग फिल्म कोर्ट में काम करने वाले एक्टर वीरा साथीदार की कोरोना से मौत हो गई है। फिल्म के डायरेक्टर चैतन्य ताम्हाणे ने शौक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा- मैं अभी तक इस खबर के सदमे से निकल नहीं पाया हूं। मुझे नहीं पता कि क्या कहूं। मैं शब्दहीन हूं। हमने एक अच्छा इंसान खो दिया। मुझे याद है जब हमने उनका चयन मेरी पहली फिल्म के लिए किया था, वो काफी अच्छे इंसान थे। हमने एक टैलेंट को खो दिया।