सार

कोरोना से जंग जीत चुकी भूमि पेंडनेकर अब कोरोना वॉरियर बन गई है। भूमि के अलावा टीवी के राम यानी गुरमीत चौधरी ने भी लोगों की मदद की पेशकश की है। बता दें कि भूमि ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों की जानकारी मंगवाई है। गुरमीत ने कहा- मैं सच में इस मुश्किल वक्त में आप सब की मदद करना चाहता हूं। कृपया निसंकोच मुझ तक अपनी बात पहुंचाएं। मैं पूरी कोशिश करूंगा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद कर सकूं। 

मुंबई. कोरोना से जंग जीत चुकी भूमि पेंडनेकर अब कोरोना वॉरियर बन गई है। भूमि के अलावा टीवी के राम यानी गुरमीत चौधरी ने भी लोगों की मदद की पेशकश की है। बता दें कि भूमि ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों की जानकारी मंगवाई है। उन्होंने लिखा- हम सब कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहे हैं। मैंने एक शुरुआत की है जहां मैं हर जरूरी सुविधा की जानकारी दूंगी, जहां मेडिकल सप्लाइज, प्लाज्मा रिक्वेस्ट और डोनर्स की मौजूदगी भी शामिल होगी। यह पहल कोविड से चल रही बड़ी लड़ाई में मेरा एक छोटा सा योगदान है। कृपया धीरज रखें और उम्मीद न छोड़ें। हम सब साथ हैं। मैं अपने फॉलोअर्स से रिक्वेस्ट करती हूं मुझे तभी डायरेक्ट मैसेज करें जब वाकई आपको मदद की जरूरत हो। कृपया अपनी जरूरत के बारे में सही जानकारी दें। पूरा नाम, उम्र, शहर, हॉस्पिटल, ब्लड ग्रुप और कॉन्टैक्ट नंबर। वहीं, टीवी के राम के नाम से फेमस गुरमीत चौधरी ने लिखा- मैं सच में इस मुश्किल वक्त में आप सब की मदद करना चाहता हूं। कृपया निसंकोच मुझ तक अपनी बात पहुंचाएं। मैं पूरी कोशिश करूंगा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद कर सकूं। सोनू सूद भाई मुझे प्रेरणा देने के लिए धन्यवाद। 


आइए जानते हैं ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े कुछ और बिग अपडेट...


#श्रवण राठौड़ को हुआ कोरोना
90 के दशक की चर्चित संगीतकार जोड़ी नदीम-श्रवण के श्रवण राठौड़ कोरोना का शिकार हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए पहले मुंबई के माहिम स्थित एसएल रहेजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। श्रवण के करीबी शख्स ने बताया- श्रवण राठौड़ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शनिवार के दिन उन्हें हिंदूजा अस्पताल में दाखिल कराया गया है। कोरोना के अलावा अन्य बीमारियां होने के चलते उनकी हालत नाजुक  है। डॉक्टरों का कहना है कि अस्पताल में दाखिल कराने के बाद से उनकी हालत में गिरावट तो नहीं आई है। बता दें कि नदीम-श्रवण की जोड़ी ने आशिकी, साजन, सड़क, दिल है कि मानता नहीं, साथ', दीवाना, फूल और कांटे, हम हैं राही प्यार के, राजा हिंदुस्तानी, धड़कन, परदेस, दिलवाले जैसी कई फिल्मों में संगीत दिया है।

 

#मराठी फिल्ममेकर सुमित्रा भावे का निधन
मराठी फिल्म इंडस्ट्री को एक से एक बेहतरीन फिल्में दे चुकीं राइटर-डायरेक्टर सुमित्रा भावे का निधन हो गया है। वे 78 साल की थीं। सुमित्रा ने पुणे में आखिरी सांस ली है। वह लंबे समय से बीमार थीं और पुणे के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थीं। सुमित्रा बेहरतीन डायरेक्टर और राइटर के साथ-साथ स्क्रिप्ट राइटर और गीतकार भी थीं। उन्होंने लगभग 50 शॉर्ट फिल्म और कुछ मराठी सीरियल्स का निर्देशन किया था। मोहन अगाशे ने सुमित्रा के निधन की जानकारी देते हुए बताया कि सुमित्रा जी का निधन आज सुबह 6:45 बजे पुणे के एक अस्पताल में हुआ। फेफड़ों में इंफेक्शन और कई बीमारियों के चलते वह इस दुनिया को अलविदा कह गईं। वह पिछले दो हफ्तों से अस्पताल में एडमिट थीं। बता दें सुमित्रा  ने कासव, अस्तु, वेलकम होम, वास्तुपुरुष, दहावी जैसी कई फिल्में बनाई। फिल्म कासव के लिए उनको नेशनल अवॉर्ड मिला था।


#कोरोना के आगे भंसाली ने टेके घुटने
संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। खबरें हैं कि मेकर्स इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने पर विचार कर रहे हैं। कोरोना का सबसे अधिक प्रभाव इसी फिल्म पर पड़ा है। पहले तो कोरोना के कारण कई बार फिल्म की शूटिंग रूकी। फिर फिल्म की लीड आलिया भट्ट और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को कोरोना हो गया। अब सब ठीक है और फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया गया तो फिर से लॉकडाउन लग गया। फिल्म 30 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हालांकि, लगातार सख्त हो रहे लॉकडाउन नियमों को देखते हुए फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद कम ही दिख रही है। अब खबरें हैं कि मेकर्स फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने की तैयारी में हैं।


#मुकेश खन्ना के बड़े भाई का निधन
मुकेश खन्ना के बड़े भाई सतीश खन्ना का निधन हो गया। सतीश का कोरोना संक्रमण से जुड़ी परेशानियों के बाद हार्ट अटैक से निधन हो गया। वो 84 साल के थे। मुकेश खन्ना ने बड़े भाई के निधन की जानकारी शेयर करते हुए कहा- कोरोना से संक्रमित होने के बाद मेरे बड़े भाई सतीश खन्ना होम क्वारंटाइन थे। वो डॉक्टरों द्वारा बताए तमाम एहतियात भी बरत रहे थे और दवाईयां ले रहे थे। 8 अप्रैल को उनकी कोरोना रिपोर्ट भी निगेटिव आ गई थी। शनिवार की दोपहर को भाई बेहद कमजोरी महसूस कर रहे थे और फिर उनका निधन हो गया। 


#परिधि शर्मा को हुआ कोरोना
टीवी शो पटियाला बेब्स में काम कर चुकी परिधि शर्मा को भी कोरोना हो गया है। परिधि ने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स को इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने उन लोगों से भी अनुरोध किया जो उनके संपर्क में आए थे वो भी कोरोना वायरस का टेस्ट करा लें। 


#इंडियन आइडल 12 के कंटेस्टेंट की बिगड़ी हालत
टीवी शो इंडियन आइडल 12 के कंटेस्टेंट सवाई भाट की तबीयत अचानक खराब हो गई है। रिपोर्ट में मुताबिक सवाई भाट तबीयत खराब होने की वजह से बाबा रामदेव के साथ शूटिंग भी नहीं कर पाए। मेकर्स ने उनकी जांच कराकर आराम देने का फैसला लिया है। सवाई भाट की तबीयत किस वजह के चलते खराब हुई, यह अभी तक साफ नहीं है लेकिन मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सवाई को कोरोना ने अपनी चपेट में नहीं लिया है। वे रिकवर कर रहे हैं और जल्द ही शूटिंग शुरू कर देंगे।


#बाइक से घर पहुंचा टीवी एक्टर 
महाराष्ट्र में कोरोना पर काबू पाने के लिए सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया हैं। ऐसे में लोगों ने महाराष्ट्र से अपने घर की तरफ रुख करना शुरू कर दिया है। हाल ही में टीवी एक्टर मनीष वर्मा ने अपनी बाइक से मुंबई से लेकर दिल्ली तक का सफर तय किया। मनीष ने बताया- मैंने 1370 किलोमीटर की दूरी तय की और मुझे दिल्ली पहुंचने में 30 घंटे लगे। सुबह 8 बजे से रात के 9 बजे तक, मैं लगातार गाड़ी चलाता था और उसके बाद मैं आराम करने के लिए रुकता था। मुझे गांवों और जंगलों में ड्राइविंग के दौरान भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा क्योंकि वहां कोई रोशनी नहीं थी।


#गलत इलाज से बिगड़ा एक्ट्रेस का चेहरा
साउथ एक्ट्रेस रायजा विल्सन ने एक स्कीन स्पेशलिस्ट पर मजबूरन ऐसा उपचार करने के लिए मजबूर करने के आरोप लगाए हैं, जिसकी उन्हें जरूरत नहीं थी। उन्होंने अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें उनके चेहरे पर हुए साइड इफेक्ट्स साफ नजर आ रहे हैं। डॉक्टर की ओर से की गई प्रक्रिया गलत हो गई और उनकी आंख के नीचे सूजन आ गई है। उन्होंने लिखा- एक साधारण चेहरे के इलाज के लिए कल@drbhairavisenthil का दौरा किया। उसने मुझे एक ऐसी प्रक्रिया करने के लिए मजबूर किया जिसकी मुझे जरूरत नहीं थी और यह परिणाम है।


#राजेश खट्टर अस्पताल में भर्ती
कोरोना संक्रामित राजेश खट्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है ताकि उनकी फैमिली इस वायरस की चपेट में आने से बचे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा- सभी सावधानियों बरतने के बावजूद मेरा टेस्ट कोरोना पॉजिटिव आया। खुद को घर पर क्वारंटाइन कर लिया था लेकिन मेरे घर पर बुजुर्ग माता-पिता और छोटे बच्चे होने के कारण अस्पताल में शिफ्ट होने की सलाह दी गई। मैं पूरी तरह ठीक होने जाने तक अस्पताल में ही रहूंगा। मैं डॉक्टर्स की देखभाल में हूं और जल्द ही घर वापस आ जाऊंगा। कृपया घर पर रहें और सुरक्षित रहें और आसपास लोगों को भी सुरक्षित रखें।


#कंगना रनोट ने वफादारी पर लोगों को पढ़ाया पाठ
कंगना रनोट सोशल मीडिया की एक्टिव यूजर हैं। वे विभिन्न मुद्दों पर विचार रखती हैं। जब भी वह कोई ट्वीट करती हैं उनको उनकी राय के लिए सोशल मीडिया यूजर्स से मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिलती हैं। इसी कड़ी में  कंगना ने अपने विचार शेयर किए, जिसपर उन्हें ट्रोल का सामना करना पड़ा। उन्होंने  लिखा- जो माता-पिता के प्रति वफादार नहीं है, वह कभी भी राष्ट्र या प्रेमी के प्रति वफादार नहीं होगा, अनुशासनहीनता एक अंतर्विरोध लक्षण बन जाती है और हमारे विश्वास को दीमक की तरह खाना शुरू कर देती है। वफादारी को किसी और की जरूरत नहीं है। इस पर कुछ यूजर ने उनकी तारीफ की वहीं कुछ ने उन्हें उनका पूराना ट्वीट दिखा कर ट्रोल कर दिया।


#रणबीर कपूर ने मिलाया राजकुमार हिरानी से हाथ
रणबीर कपूर और राजकुमार हिरानी की जोड़ी एक बार फिर दिखने वाली है। इससे पहले दोनों ने'संजू में साथ काम किया था। यह फिल्म रणबीर के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी। फिल्म में रणबीर हूबहू संजय दत्त की तरह नजर आए थे।  रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर ने अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए हिरानी संग हाथ मिलाया है। हिरानी ने रणबीर को ही ध्यान में रखकर एक स्क्रिप्ट लिखी है, जो उनको भी पसंद आई है। 


#कोरोना के चलते केजीएफ 2 की रिलीज पोस्टपोन
इन दिनों कोरोना वायरस की लहर देखने को मिल रही है। देश की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए फिल्म इंडस्ट्री के कई निर्माता अपनी फिल्मों की रिलीज डेट कैंसिल कर चुके हैं। सूर्यवंशी, राधे-योर मोस्ट वांटे भाई और सत्यमेव जयते 2 जैसी फिल्मों इस लिस्ट में शामिल है। इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 की रिलीज को डेट मेकर्स ने आगे बढ़ान का फैसला किया है। इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार यश के अलावा संजय दत्त और रवीना टंडन लीड रोल में हैं।