भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले देख सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। कोरोना को हराने के लिए ये फैसला लेना काफी जरूरी था।

मुंबई. भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले देख सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। कोरोना को हराने के लिए ये फैसला लेना काफी जरूरी था। इसके साथ ही कई सेलेब्स ने पीएम के देश बंदी के फैसले का सपोर्ट किया है। अब दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार ने भी लॉकडाउन पर रिएक्ट किया है।

दिलीप कुमार ने ट्वीट कर लिखा, 'दवा भी, दुआ भी, पहले कुछ फासला भी, वो करीम है रहीम है, और वही मुश्किल कुशा भी। मेरी आप सभी लोगों से अपील है कि घर पर रहें। कोरोना वायरस लॉकडाउन का पालन करें। भगवान आप सभी का भला करे। बता दें, दिलीप कुमार इससे पहले भी अपने फैंस को कोरोना वायरस से सतर्क रहने को कह चुके हैं।

इन स्टार्स ने भी किया सरकार के फैसले का सपोर्ट

देशभर में लॉकडाउन के फैसले को अनुष्का शर्मा, अनिल कपूर, महेश भट्ट, तापसी पन्नू, अमिताभ बच्चन, सिद्धार्थ शुक्ला, देवोलीना भट्टाचार्जी ने सपोर्ट किया है। दूसरी तरफ, सितारे सोशल मीडिया पर क्वारन्टीन की तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं। सभी स्टार्स घर में फैमिली के साथ कैद हैं और परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं।

Scroll to load tweet…

लॉकडाउन के फैसले पर बिग बी ने कही ये बात

अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपनी हाथ जोड़ते हुए फोटो शेयर की। इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा, 'हाथ हैं जोड़ते विनम्रता से आज हम, सुनें आदेश प्रधान का, सदा तुम और हम। ये बंदिश जो लगी है, जीवदायी बनेगी, 21 दिनों का संकल्प निश्चित कोरोना दफनाएगी।' बता दें, क्वारन्टीन में अमिताभ बच्चन अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रख रहे हैं। उन्होंने सोमवार को अपनी वर्कआउट करते हुए तस्वीर शेयर की थी।

Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…