सार
दुनियाभर में कोरोना वायरस से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए बॉलीवुड और हॉलीवुड के बड़े स्टार्स ऑनलाइन कॉन्सर्ट आई फॉर इंडिया में लाइव परफॉर्म कर रहे हैं। इसके लिए 85 से ज्यादा स्टार्स फेसबुक पर लाइव परफॉर्मेंस के जरिए कोरोना पीड़ितों की मदद कर रहे हैं।
मुंबई। दुनियाभर में कोरोना वायरस से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए बॉलीवुड और हॉलीवुड के बड़े स्टार्स ऑनलाइन कॉन्सर्ट आई फॉर इंडिया में लाइव परफॉर्म कर रहे हैं। इसके लिए 85 से ज्यादा स्टार्स फेसबुक पर लाइव परफॉर्मेंस के जरिए कोरोना पीड़ितों की मदद कर रहे हैं। अक्षय कुमार के अलावा करन जौहर और फरहान अख्तर भी इसे सपोर्ट कर रहे हैं। इस इवेंट के जरिए करीब 6 करोड़ रुपए जमा करने का टारगेट रखा गया है। बता दें कि इवेंट के शुरू होने के डेढ़ घंटे के दौरान करीब 1 करोड़ 70 लाख रुपए जमा किए जा चुके हैं।
इस दौरान आमिर खान ने पत्नी किरण राव के साथ राजकपूर की फिल्म का गाना 'जीना इसी का नाम है...' गाया। इसके बाद शंकर महादेवन, करन जौहर और अनिल कपूर ने लाइव परफॉर्म किया। वहीं तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन ने i For India का बैकग्राउंड पोस्टर लगाकर तबले पर शानदार प्रस्तुति दी। उन्होंने कहा- हम सबको आगे आकर कोरोना की लड़ाई में अपना योगदान देना चाहिए।
- कार्तिक आर्यन ने ने i For India का पोस्टर दिखाते हुए डेली वेजेस वर्कर के लिए मदद करने की अपील की। उन्होंने कहा आज आप अपने लम्बे हाथ फैलाइये और उन लोगों की मदद के लिए आगे आइए। सिंगर सुनिधी चौहान ने अग्निपथ का पॉपुलर सांग - गुन गुन गुना रे, गुन गुन गुना रे गाया। बिना बैकग्राउंड म्यूजिक के सुनिधी ने पूरा गाना गाया और फैंस से डोनेट करने की अपील की।
- विद्या बालन ने कहा - पिछले 100 साल में ऐसी बीमारी का सामना किसी ने नहीं किया। घर में रहना सुरक्षित है। लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो बुरी तरह से पीड़ित हैं। ये वक्त है एक-दूसरे का ख्याल रखने का। अपनों का साथ देने का। माधुरी दीक्षित ने इस इवेंट में एड शिरीन का अंग्रेजी गाना - I found a love, to carry more than just my secret, to carry love, to carry गाया और पियानो पर उनके बेटे आरिन नेने ने संगत दी।
- भूमि पेडनेकर ने शुद्ध हिंदी में अपना मैसेज दिया। उन्होंने भाईचारे, एकता की अपील करते हुए कहा कि मेरा दिल अकेलेपन से जूझ रहे लोगों और उन फ्रंटलाइन वर्कर के लिए व्याकुल है जो जान पर खेल कर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। दीया मिर्जा ने कहा- दीया मिर्जा की अपील - लॉकडाउन के दौरान हमनें देखा है कि भले ही हम घरों में बंद हैं लेकिन कुदरत का रूप फिर से संवर गया है। उन्होंने जानवरों के लिए मदद करने की अपील की और कहा कि आइये हम सिर्फ इंसानों के लिए ही नहीं पूरी कुदरत के लिए आगे आएं और मदद करें। हमनें कुदरत से जो लिया है, उसे लौटाएं।
करन जौहर ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर इस कॉन्सर्ट के बारे में बताया था। उन्होंने लिखा- हम इस कॉन्सर्ट के जरिए उन लोगों को एंटरटेन करना चाहते हैं, जो लॉकडाउन के चलते घरों में हैं। साथ ही उन लोगों का धन्यवाद करेंगे, जो इस वक्त कोरोना से सीधे तौर पर लड़ाई लड़ रहे हैं और जिनकी वजह से हम अपने घरों से काम कर रहे हैं। इसके जरिए हम उन लोगों के लिए पैसा भी इकट्ठा करेंगे, जिनके पास फिलहाल कोई रोजगार नहीं है। फंड का पूरा पैसा 'कोविड रिलीफ' में दिया जाएगा।
बता दें कि यह इवेंट 'गिव इंडिया' के जरिए फंड कलेक्ट करेगा। 20 साल पुराने इस फाउंडेशन के संस्थापक वेंकट कृष्णन हैं। यह प्लेटफॉर्म 1250 से ज्यादा एनजीओ को 13 लाख से ज्यादा डोनर्स के जरिए फंड उपलब्ध करवाता है, जिसका इस्तेमाल कई तरह के सोशल वर्क में होता है।
इस कॉन्सर्ट में देश-विदेश के सेलिब्रिटी फेसबुक पर लाइव परफॉर्मेंस देंगे। इनमें शाहरुख खान, करीना कपूर, आलिया भट्ट, एआर रहमान, अरिजीत सिंह, अनुष्का शर्मा, रितिक रोशन, फरहान अख्तर, जावेद अख्तर, माधुरी दीक्षित, विकी कौशल जैसे कलाकार शामिल होंगे। इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनास के अलावा जेठ जो जोनस, ब्रायन एडम्स, सोफी टर्नर, भी शामिल हैं।