सार
देशभर में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। रोजाना देशभर में डेढ़ लाख से ज्यादा संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। ऐसे में कोरोना केंद्र और राज्य सरकारों के लिए बड़ा संकट बन गया है। इसी बीच, हरिद्वार में चल रहे कुंभ मेले को लेकर भी कई सेलेब्स ने सवाल खड़े किए हैं। मशहूर फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा ने कुंभ आयोजन को लेकर नाराजगी जाहिर की है। रामू ने ट्विटर पर कुंभ स्नान को लेकर सवाल उठाते हुए कहा- जो आप देख रहे हैं वो कुंभ मेला नहीं बल्कि कोरोना एटम बम है। मैं हैरान हूं कि इस वाइरल एक्सप्लोजन का दोषी आखिर कौन होगा?
मुंबई. देशभर में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। रोजाना देशभर में डेढ़ लाख से ज्यादा संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। ऐसे में कोरोना केंद्र और राज्य सरकारों के लिए बड़ा संकट बन गया है। इसी बीच, हरिद्वार में चल रहे कुंभ मेले को लेकर भी कई सेलेब्स ने सवाल खड़े किए हैं। मशहूर फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा ने कुंभ आयोजन को लेकर नाराजगी जाहिर की है। रामू ने ट्विटर पर कुंभ स्नान को लेकर सवाल उठाते हुए कहा- जो आप देख रहे हैं वो कुंभ मेला नहीं बल्कि कोरोना एटम बम है। मैं हैरान हूं कि इस वाइरल एक्सप्लोजन का दोषी आखिर कौन होगा? वहीं, फुकरे की एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने ने भी महाकुंभ पर निशाना साधा है। एक वीडियो शेयर करते हुए ऋचा ने इसे कोरोना महामारी फैलाने वाला इवेंट बताया है। ऋचा चड्ढा ने अपने ट्वीट में लिखा-सबसे ज्यादा फैलाने वाला इवेंट। ऋचा चड्ढा के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोग जहां एक्ट्रेस की आलोचना कर रहे हैं, वहीं कई लोग उनके समर्थन में भी हैं।
आइए जानते हैं ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े कुछ और बिग अपडेट...
22 अप्रैल को मंगेतर विष्णु विशाल से शादी करेंगी ज्वाला गुट्टा :
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा 22 अप्रैल को मंगेतर विष्णु विशाल के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। ज्वाला ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए फैन्स को यह खुशखबरी दी है। ज्वाला ने साथ ही यह भी बताया है कि उनकी शादी एक प्राइवेट सेरेमनी होगी, जिसमें दूल्हा-दुल्हन के परिवार के अलावा सिर्फ कुछ नजदीकी लोग ही शामिल होंगे। बता दें कि ज्वाला गुट्टा और एक्टर-डायरेक्टर विष्णु विशाल पिछले कुछ वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। ज्वाला ने पिछले साल अपने बर्थडे पर ही विष्णु से सगाई की थी। ज्वाला गुट्टा का जन्म यूं तो महाराष्ट्र में हुआ था, लेकिन वह पली बड़ी हैदराबाद में और यहीं उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की। हैदराबाद में ही उन्होंने बैडमिंटन खेलना शुरू किया था।
#सिंगर बाबा सहगल के पिता का कोरोना से निधन :
जानेमाने पॉप सिंगर बाबा सहगल ( Baba Sehgal) के पिता जसपाल सिंह सहगल की सोमवार रात कोरोना की वजह से मौत हो गई। 87 साल के जसपाल ने लखनऊ में आखिरी सांस ली। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए पिता के निधन की जानकारी दी। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पिता कोविड-19 से रिकवर हो रहे थे और देर शाम अचानक उनका ऑक्सीजन लेवल कम हो गया। उन्होंने बताया कि उनके पिता पिछले 8 दिन से होम क्वारंटाइन थे। उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि कोरोना की वजह से हालातों को देखते हुए वे पिता के अंतिम दर्शन लखनऊ नहीं जा पा रहे हैं। पिता का अंतिम संस्कार मंगलवार सुबह कर दिया गया।
#भोजपुरी स्टार निरहुआ को हुआ कोरोना
भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार निरहुआ भी कोरोना का चपेट में आ गए हैं। उनके अलावा उनके स्टाफ के दो मेंबर यानी कैमरामैन और असिस्टेंट को भी संक्रामण हो गया है। फिल्म के डायरेक्टर पदम सिंह ने इस बात की पुष्टी की है। खबरों की मानें तो निरहुआ और उनकी टीम बांदा के एक ग्रामीण क्षेत्र में नियमों को अनदेखा करते हुए शूटिंग कर रहे थे। उनकी जिस फिल्म की शूटिंग चल रही थी उसका नाम है सबका बाप अंगूठा छाप। उन्होंने हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग से जुड़ा एक एक वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसे फैन्स द्वारा पसंद किया गया था।
#शाहरुख खान की पठान के सेट पर कोरोना का हमला
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री पर कोरोन का हमला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। एक तरफ जहां फिल्मों की रिलीज डेट लगातार टाली जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर फिल्मों की शूटिंग रोकी जा रही है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की अपकमिंग फिल्म पठान (Pathan) के सेट पर भी कोरोना ने हमला बोल दिया है, जिसके बाद स्टार्स ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। रिपोर्ट की मानें तो फिल्म के एक क्रू मेंबर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद यशराज बैनर ने शूटिंग रोक दी है। इतना ही नहीं घबराए शाहरुख खान ने भी खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। शाहरुख ने अपना कोरोना टेस्ट कराया है या नहीं, यह जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
#गुड़ी पड़वा पर माधुरी दीक्षित को आई बचपन की याद
कोरोना प्रकोप बढ़ता जा रहा है और ऐसे में लोग त्योहार भी पहले की तरह नहीं मना पा रहे हैं। इसी बीच माधुरी दीक्षित ने गुड़ी पड़वा के मौके पर अपने बचपन के दिनों को याद किया। उन्होंने बताया कि बचपन में इस त्योहार को कैसे मनाती थीं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया- गुड़ी पड़वा हमारा नया साल होता है। यह दिन काफी शुभ होता है। मेरी मां रत्नागिरी से हैं और गुड़ी पड़वा की मेरी सबसे पुरानी यादें इसी शहर से जुड़ी है। वहां मेरे नाना-नानी का घर है। मुझे याद है कि मैं देर शाम रत्नागिरी में अपने नानी के घर पहुंचती और फिर सुबह हम कजिन के साथ मिलकर गुड़ी के लिए बांस ढूंढने निकलते। सभी मिलकर गुड़ी की पूजा फूलों और शक्कर से बनी चीजों से करते, सूरज डूबने पर गुड़ी को नीचे उतार लेते थे। उन्होंने सभी को नववर्ष की बधाई दी और कहा कि मास्क पहने और सुरक्षित रहे।
#पहली बार साथ दिखेंगे रवीना टंडन-अक्षय खन्ना
रवीना टंडन और अक्षय खन्ना पहली बार डायरेक्टर विजय गुट्टे की वेब सीरिस लीजेसी में साथ नजर आएंगे। खबरों की मानें तो पर्दे पर दोनों के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा। वेब सीरीज की शूटिंग कई देशों में हो चुकी है। अपने रोल को लेकर अक्षय ने कहा- ऐसी कहानियां करनेमें मजा आता है जहां आपको लिमिट से बाहर जाकर काम करने का मौका मिलता है।
#77 साल की तबस्सुम ने दी कोरोना को मात
77 साल की जानीमानी होस्ट और एक्ट्रेस तबस्सुम कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पिछले हफ्ते मुम्बई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मगर अच्छी खबर ये हैं अब उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है और मंगलवार के दिन उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। तबस्सुम के बेटे होशांग गोविल ने कहा- मां में कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे और वे एसिम्टमैटिक थीं। उनकी तबीयत अब ठीक है और उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। वे अस्पताल में भर्ती होने से दो दिन पहले तक वे शूटिंग कर रही थीं और अचानक से उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया था, जिसके चलते और उनकी उम्र के मद्देनजर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। तबस्सुम ने 70 के दशक में एक कामयाब टेलीविजन होस्ट के तौर पर भी अपनी एक अलग पहचान बनाई। दूरदर्शन पर 21 साल से भी ज्यादा समय तक चले बेहद लोकप्रिय टॉक शो फूल खिले हैं गुलशन गुलशन में के जरिए वे कई फिल्मी और टीवी सेलेब्स का इंटरव्यूज ले चुकी है। 1947 में बेबी तबस्सुम के नाम से उन्होंने हिंदी फिल्म नरगिस से इंडस्ट्री में कदम रखा था।
#हॉलीवुड एक्टर जोसेफ सिरावो का निधन
सोप्रानोस और जर्सी ब्वॉयज में अपनी एक्टिंग के लिए फेसम जोसेफ सिरावोद का रविवार को कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया। वे 64 वर्ष के थे। सिरावो की बेटी ने सोशल मीडिया पर लिखा- मेरे प्यारे पिता का आज सुबह निधन हो गया। हम दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे। मैं उनकी बहुत आभारी हूं कि उन्होंने धरती पर जन्म लिया और मुझे पता है कि वह अब बहुत दूर नहीं गए।
#राजकुमार की गर्लफ्रेंड के पिता का निधन
राजकुमार राव की गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के पिता का निधन हो गया है। इसकी जानकारी पत्रलेखा ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर कर दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पिता की फोटो शेयर कर इमोशनल पोस्ट लिखी। पोस्ट को शेयर करते हुए पत्रलेखा ने बताया कि वे अपने पिता से आखिरी बार मिल नहीं पाईं। उन्होंने लिखा- मेरे अंदर गुस्सा है, दुख है और मेरे पास शब्द भी नहीं है। ये तकलीफ, ये दर्द मुझे हर तरीके से तोड़ रहा है। आप बिना कुछ बोले चले गए पापा। मैं आपसे हमेशा प्यार करती रहूंगी, आपका हिस्सा बनी रहूंगी। मैं आशा करती हूं कि मैं आपको रोज गर्व महसूस करवा पाऊं। इस खूबसूरत जिंदगी को देने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। आपने हमेशा ही जरूरत से ज्यादा मेहनत की है ताकि आप हमें अच्छी जिंदगी दे पाओ। आप एक अच्छे पिता होने के साथ-साथ बेहद ही अच्छे पति भी थे। आपको आपके काम से बहुत प्यार था और आप उसमे बेस्ट थे। आपके सारे दोस्त मुझसे ये कह रहे थे कि आप एक महान दोस्त, फिलॉस्फर और एक गाइड थे। जिंदगी के दूसरे मोड़ पर आपको देखने की आशा करती हूं मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं।
#फिल्म 'रक्षा बंधन' में नजर आएंगे अक्षय कुमार
अक्षय कुमार लगातार फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं, हालांकि कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनकी रफ्तार पर ब्रेक लग गई थी, लेकिन अब ठीक होकर अक्षय वापस काम पर लौट चुके हैं। फिल्म रामसेतु की शूटिंग के दौरान ही वह कोराना संक्रमित हुए थे। इस बीच अक्षय की एक और फिल्म में काम करने की खबर सामने आ गई है। निर्माता-निर्देशक आनंद एल राय के प्रोडक्शन हाउस कलर्स येलो प्रोडक्शन के ऑफिशियल इंस्टाग्राम से एक फोटो शेयर की है। इस फोटो को शेयर कर लिखा- जिनके पास बहने हैं ऐसे भाग्यशाली लोगों...'रक्षाबंधन' देखने तक इंतजार कर लो। हम जी स्टूडियोज के साथ जुड़कर बेहद खुश हैं। फोटो में अक्षय और आनंद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की बोगी के साथ बैठे दिख रहे हैं।
#MET GALA 2021 इस बार दो हिस्सों में होगा
मेट गाला की वापसी हो रही है, वह भी दो-दो बार। मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट ने सोमवार को इसकी घोषणा की। इस घोषणा के मुताबिक इस साल यह इवेंट वर्चुअली नहीं बल्कि अपने मूल स्वरूप में होगा। सबसे खास बात ये है कि इसे दो हिस्सों में ऑर्गनाइज किया जाएगा। पहला हिस्सा सितंबर में होगा, जबकि दूसरा हिस्सा अगले साल मई के पहले सोमवार यानी 2 मई 2022 में होगा। 13 सितंबर और 2 मई के इस इवेंट के लिए दो हिस्सों में एग्जीबिशन लॉन्च किया जाएगा, जो सालभर चलेगा। एग्जीबिशन के दोनों हिस्सों को 5 सितंबर 2022 को बंद कर दिया जाएगा।
#एकता कपूर ने किया भूल सुधार
फिल्म मेकर सुधांशु सरिया ने शुक्रवार को एक पोस्ट के जरिए अपनी शॉर्ट फिल्म् लव और अल्ट बालाजी की हिस स्टोरी के एक जैसे होने की बात शेयर की थी। बाद में विक्रमादित्य मोटवाने ने इसके लिए कंपनी की निष्क्रियता को लेकर आलोचना की थी। आखिरकार अल्ट बालाजी ने इसके लिए माफी मांगी और पोस्टर हटा लिया है। अल्ट बालाजी ने एक स्टेटमेंट जारी कर टीम लव से माफी मांगते हुए पोस्टर्स अपने सोशल मीडिया हैंडल्स से डिलीट कर दिए हैं। पोस्ट में लिखा है- 9 अप्रैल को हमने हिस स्टोरी का पोस्ट रिलीज किया था। जो सुधांशु सरिया की LOEV के पोस्टर से मिलता जुलता है। यह केवल एक संयोग नहीं कहा जा सकता है। यह हमारी डिजाइन टीम का एक हिस्सा था, इसलिए हम माफी मांगते हैं। हम हर डिजाइनर की क्रिएटिविटी की रिस्पेक्ट करते हैं। और उनकी प्रतिभा का अपमान नहीं करेंगे। हमने अपने सभी प्लेटफार्मों से पोस्टर को हटा दिया है और हम विनम्रतापूर्वक LOEV के सुंदर पोस्टर के निर्माण में शामिल कलाकारों से माफी मांगते हैं।
#दीपिका पादुकोण ने छोड़ा MAMI चेयरपर्सन का पद
दीपिका पादुकोणने दो साल में ही मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेज के चेयरपर्सन छोड़ने की घोषणा कर दी है। दीपिका 2019 में MAMI की चेयरपर्सन बनी थीं। उन्होंने आमिर खान की पत्नी किरण राव को रिप्लेस किया था। किरण ने 4 साल तक इस ट्रस्ट को सर्व किया था। अब दीपिका ने इस पद से इस्तीफा दे दिया है। इसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर दी। उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर लिखा- MAMI के बोर्ड में होने के नाते और चेयरपर्सन के रूप में सेवा करने का एक शानदार अनुभव रहा है। मुंबई में दुनियाभर से सिनेमा और टैलेंट को एक साथ लाना, एक कलाकार के तौर पर ये मजबूती देने वाला था, एक तरह से यह मेरा दूसरा घर था। हालांकि, मुझे अहसास हो रहा है कि मेरे नए काम की जो रुटीन है उसे काफी समय चाहिए। इसलिए मैं MAMI को उतना अटेंशन और फोकस नहीं दे पा रही जितनी जरूरत है, इसलिए इससे विदा लेती हूं।
#फैमिली के साथ हॉलिडे पर सारा अली खान
सारा अली खान इन दिनों फैमिली के साथ छुट्टियां मना रही है। सारा अपने भाई इब्राहिम अली खान और मां अमृता सिंह के साथ कश्मीर की बर्फ भरी वादियों में सैर कर रही हैं। सारा ने स्नो स्कूटर पर बैठकर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें मां के साथ स्नो फॉल का मजा लेती दिख रही हैं। हालांकि, वहां तक पहुंचने में सारा की मां अमृता सिंह का हाल बुरा था, जिसके बारे में उन्होंने बताया भी है। सारा वीडियो में कह रही है- नमस्ते दर्शकों, जैसा कि आप देख सकते हैं बाहर बर्फ पड़ रही है किंतु हमारी माता श्री हमारे साथ गंडोला पर चढ़ रही हैं। जैसा कि आप देख सकते हैं वो थोड़ी डर रही है किंतु वो प्रयत्न कर रही है।