सार
9 नवंबर, 2019 की ये तारीख इतिहास में दर्ज हो गई है। शनिवार को सुप्रीम कोर्ट ने सालों से चल रहे अयोध्या विवाद पर फैसला सुना दिया है और कोर्ट ने अपने फैसले में विवादित जमीन पर रामलला का मालिकाना हक बताया है।
मुंबई. 9 नवंबर, 2019 की ये तारीख इतिहास में दर्ज हो गई है। शनिवार को सुप्रीम कोर्ट ने सालों से चल रहे अयोध्या विवाद पर फैसला सुना दिया है और कोर्ट ने अपने फैसले में विवादित जमीन पर रामलला का मालिकाना हक बताया है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को अयोध्या में मंदिर बनाने का अधिकार दिया है। कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष यानी सुन्नी वक्फ बोर्ड को पांच एकड़ की वैकल्पिक जमीन देने के लिए कहा है। इसके अलावा केंद्र सरकार से एक ट्रस्ट बनाने के लिए कहा है। कोर्ट के इस फैसले से जहां लोग अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं वहीं, कंगना रनौत से तापसी पन्नू तक बॉलीवुड के तमाम सितारों ने ट्विटर पर पोस्ट लिखकर रिएक्शन्स दिए हैं।
तापसी पन्नू
आयोध्या विवाद पर एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने कोर्ट के इस फैसले के बाद ट्विटर पर पोस्ट लिखा, 'हो गया, बस अब?'
अनुपम खेर
इसके साथ ही अनुपम खेर ने ट्वीट कर लिखा, 'अल्लाह तेरो नाम, ईश्वर तेरो नाम। सबको सम्मति दे भगवान।' बता दें, एक्टर अक्सर देश के समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं।
कंगना रनौत
कंगना रनौत ने अयोध्या मामले पर आए फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'अयोध्या मामले पर सर्वोच्च न्यायलय के फैसले से पता चलता है कि हम कैसे शांतिपूर्ण साथ में रह सकते हैं। ये हमारी देश की सुंदरता है।'
विवेक ओबेरॉय
वहीं, विवेक ओबेरॉय ने गांधी जी की फोटो शेयर करते हुए शांति का श्रेय राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दिया।
विक्रांत मासे
विक्रांत ने ट्वीट कर लिखा, 'कोर्ट के इस फैसले से हमारा आने वाला कल बीते कल से बेहतर होगा।'
मधुर भंडारकर
बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने अयोध्या पर कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है और कहा, 'लंबे समय का मुद्दा अब जाकर खत्म हुआ।'
फरहान अख्तर
इसके अलावा फरहान अख्तर ने ट्वीट करते हुए लोगों से गुजारिश की, 'सभी कोर्ट के इस फैसले का सम्मान करें और फैसला चाहे आपके खिलाफ हो या पक्ष में उसे स्वीकार कीजिए। हमारे देश को इस मसले से बाहर निकलने की जरूरत है।'