दीपिका पादुकोण (deepika padukone) की मैनेजर करिश्मा प्रकाश (karishma prakash) ने ड्रग्स केस में फंसने के बाद टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी क्वान (kwan) से इस्तीफा दे दिया है। बॉम्बे टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में एजेंसी से जुड़े सूत्रों के हवाले से लिखा है- करिश्मा अब एजेंसी के साथ काम नहीं कर रही हैं। 21 अक्टूबर को उन्होंने अपना इस्तीफा भेज दिया था। दीपिका और दूसरे सेलेब्स के साथ उनका जुड़ाव क्वान की कर्मचारी के तौर पर था। इसलिए स्वाभाविक रूप से इन एसोसिएशंस को तोड़ दिया जाएगा। एनसीबी का समन मिलने के बाद से करिश्मा लापता है।
मुंबई. दीपिका पादुकोण (deepika padukone) की मैनेजर करिश्मा प्रकाश (karishma prakash) ने ड्रग्स केस में फंसने के बाद टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी क्वान (kwan) से इस्तीफा दे दिया है। बॉम्बे टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में एजेंसी से जुड़े सूत्रों के हवाले से लिखा है- करिश्मा अब एजेंसी के साथ काम नहीं कर रही हैं। 21 अक्टूबर को उन्होंने अपना इस्तीफा भेज दिया था। दीपिका और दूसरे सेलेब्स के साथ उनका जुड़ाव क्वान की कर्मचारी के तौर पर था। इसलिए स्वाभाविक रूप से इन एसोसिएशंस को तोड़ दिया जाएगा। एनसीबी का समन मिलने के बाद से करिश्मा लापता है। सोमवार को एनसीबी के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की थी। अधिकारी के मुताबिक, करिश्मा को 27 अक्टूबर को सवाल-जवाब के लिए पेश होने के लिए कहा गया था। अब उन्हें नया समन भेजा है। चूंकि, वे लापता हैं। इसलिए समन उनकी मां मिताक्षरा पुरोहित के हाथ में दिया गया है।

बता दें कि दो बार समन भेजने के बावजूद करिश्मा जब हाजिर नहीं हुईं तो गुरुवार को उनके खिलाफ एनसीबी ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंस (NDPS) अधिनियम के तहत खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पिछले मंगलवार उनके घर से 1.8 ग्राम प्रतिबंधित ड्रग्स की बरामद हुई थी। इसके बाद एनसीबी ने समन करके करिश्मा को पूछताछ के लिए बुधवार को बुलाया था। पूरे दिन एनसीबी के अधिकारी उनका इंतजार करते रहे। लेकिन वह हाजिर नहीं हुई, इसके बाद शनिवार को करिश्मा की ओर से गिरफ्तारी से बचने के लिए एनडीपीएस कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की गई।


करिश्मा सेलिब्रिटी मैनेजमेंट कंपनी क्वान में काम करती हैं। यह कंपनी 40 से ज्यादा बॉलीवुड सेलेब्रिटीज को टैलेंट मैनेजर मुहैया करवाती है। रिया चक्रवर्ती की मैनेजर जया साहा भी इसी कंपनी के लिए काम करती हैं। जया, करिश्मा की सीनियर हैं। एनसीबी, सीबीआई और ईडी की टीम जया से कई बार पूछताछ कर चुकी है। जांच के दौरान एनसीबी को जया और करिश्मा के बीच हुई चैट का पता चला। इसके बाद मामला दीपिका तक पहुंचा।
