धर्मेंद्र ने एक और ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- 'मेरी मां जब रहीं तब तक वही घर को चलाती रहीं। वह चाहती थीं कि मैं उनके द्वारा घर पर किए गए मासिक खर्च को जानूं, जिसे मैं इग्नोर करता था। जानता था कि वह कुछ जरूरतमंद लोगों को खर्च के पैसे दे रही हैं। वह एक महान इंसान थीं'। 

मुंबई. 84 साल के धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। अक्सर वह अपने फार्म हाउस की फोटोज और वीडियो शेयर करते हैं, जहां वह अपना ज्यादातर समय बीताते है। वहीं, धर्मेंद्र ने हाल ही में अपनी मां की एक फोटो ट्विटर पर शेयर की है। मां की फोटो शेयर उन्होंने एक इमोशनल मैसेज लिखा है। धर्मेंद्र ने दरअसल मां को उसके जन्मदिन पर याद किया और लिखा- 'दिल से जुदा हूं.. दोस्तों, कह देता हूं, छोटा था। मां से कह बैठा, तू कभी छोड़ के न जाएगी मुझे, तू हमेशा जिंदा रहेगी। सीने से लिपटा लिया मां ने। कहने लगी, तेरे नाना-नानी जिंदा हैं क्या? मैं भी तो उन बिन जिंदा हूं।' फैन्स उनकी इस पोस्ट पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।


धर्मेंद्र ने लिखा एक और मैसेज
इसके साथ ही धर्मेंद्र ने एक और ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- 'मेरी मां जब रहीं तब तक वही घर को चलाती रहीं। वह चाहती थीं कि मैं उनके द्वारा घर पर किए गए मासिक खर्च को जानूं, जिसे मैं इग्नोर करता था। जानता था कि वह कुछ जरूरतमंद लोगों को खर्च के पैसे दे रही हैं। वह एक महान इंसान थीं'। 

Scroll to load tweet…


पिता को भी किया था याद
बीते दिनों उन्होंने अपने पुराने घर की फोटो शेयर की थी। घर की फोटो शेयर कर उन्होंने अपने बाबूजी और बचपन की यादों की याद किया था। उन्होंने लिखा था- 'मेरे बाबू जी का घर, इस घर से आते-जाते, उसके घर पर माथा टेकते, दुआएं मांगते गुजरता था मैं। आभारी हूं उसने सुन ली, इस घर ने बड़े प्यार से आशीर्वाद देकर विदा किया था। ये घर मेरे बाबू जी का घर है, यहीं बचपन गुजरा था। बहुत याद आता है दोस्तों!!! '

Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…