सार
पिछले कई दिनों से चल रहा किसान आंदोलन (Farmers Protests) थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ जहां किसान अपनी मांग पर अड़े हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ अब उन्हें बॉलीवुड सेलेब्स का भी सपोर्ट मिलता जा रहा है। धर्मेंद्र (Dharmendra) ने हाल ही में किसानों के समर्थन में एक ट्वीट किया है। धर्मेंद्र ने कहा कि मैं अपने किसान भाइयों का दर्द देखकर बेहद दुखी हूं। सरकार को जल्द से जल्द इसका कोई हल निकालना चाहिए।
मुंबई। पिछले कई दिनों से चल रहा किसान आंदोलन (Farmers Protests) थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ जहां किसान अपनी मांग पर अड़े हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ अब उन्हें बॉलीवुड सेलेब्स का भी सपोर्ट मिलता जा रहा है। धर्मेंद्र (Dharmendra) ने हाल ही में किसानों के समर्थन में एक ट्वीट किया है। धर्मेंद्र ने कहा कि मैं अपने किसान भाइयों का दर्द देखकर बेहद दुखी हूं। सरकार को जल्द से जल्द इसका कोई हल निकालना चाहिए। बता दें कि इससे पहले भी धर्मेंद्र ने किसानों के समर्थन में ट्वीट किया था। हालांकि, यह ट्वीट बाद में डिलीट कर दिया गया था, जिस पर लोगों ने धर्मेंद्र को ट्रोल किया था। आखिर धर्मेंद्र ने क्या कहा था ट्वीट में...
धर्मेंद्र ने ट्वीट में लिखा था- 'सरकार से विनती है कि किसान भाइयों की समस्या का जल्द से जल्द कोई हल निकाले। दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, दुख होता है ये सब देखकर। धर्मेंद्र का ये ट्वीट वायरल हो गया था। हालांकि बाद में उन्होंने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया था।
बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री के कई सेलेब्स किसानों के समर्थन में आ गए हैं। प्रियंका चोपड़ा को भी किसानों की हालत देख बहुत दुख है। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट में लिखा था- किसान तो हमारे सैनिक हैं। उनके हर डर को खत्म करना जरूरी है। उनकी उम्मीदों का पूरा होना जरूरी है। लोकतंत्र होने के नाते हमारी जिम्मेदारी है कि इस विवाद का हल जल्द निकाला जाए।
दिलजीत दोसांझ शुरुआत से ही किसानों के समर्थन में हैं। उन्होंने किसानों को 1 करोड़ रुपए दान किए हैं। उनके अलावा सोनम कपूर, सोनू सूद, गिप्पी ग्रेवाल, तापसी पन्नू, रितेश देशमुख, जसबीर जस्सी, गुरदास मान, मीका सिंह, खेसारी लाल यादव जैसे स्टार्स भी किसानों के समर्थन में ट्वीट कर चुके हैं।