सार

'दृश्यम 2' 18 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने 15.38 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ ओपनिंग की थी। फिल्म को मिले बेहतरीन रिव्यूज और माउथ पब्लिसिटी की बदौलत यह चौथे सप्ताह में भी अपने कलेक्शन से सबको चौंका रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन (Ajay Devgn) स्टारर फिल्म 'दृश्यम 2' (Drishyam 2)  200 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म ने 23 दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 203.69 करोड़ रुपए कमाए हैं। इसके साथ ही यह बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर 200 क्लारोड़ रुपए का आंकड़ा छूने वाली अजय देवगन की तीसरी बॉलीवुड और चौथी इंडियन फिल्म (तेलुगु फिल्म RRR को मिलाने के बाद) बन गई है। इस लिस्ट में उनकी दो अन्य बॉलीवुड फ़िल्में 'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर' और 'गोलमाल अगेन' हैं, जो क्रमशः 2020 और 2017 में रिलीज हुई थीं और दोनों ने क्रमशः 279.55 करोड़ रुपए और 205.69 करोड़ रुपए का लाइफटाइम कलेक्शन किया था। यानी कि फिल्म रविवार का कलेक्शन आने के बाद 'दृश्यम 2' 'गोलमाल अगेन' को पछाड़कर अजय देवगन की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी।

चौथे सप्ताह भी जबर्दस्त कमाई कर रही फिल्म

अभिषेक पाठक के निर्देशन में बनी 'दृश्यम 2' चौथे सप्ताह में भी जबर्दस्त कमाई कर रही है।  फिल्म ने चौथे शुक्रवार को 2.62 करोड़ और चौथे शनिवार को 4.67 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म ने पहले सप्ताह में 104.66 करोड़ रुपए, दूसरे सप्ताह में 58.82 करोड़ रुपए और तीसरे सप्ताह में 32.82 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। अगर फिल्म के बेंचमार्क की बात करें तो इसने 7 दिन में 100 करोड़, 12 दिन में 150 करोड़ और 23 दिन में 200 करोड़ का आंकड़ा छुआ है। 

2022 की 5वीं फिल्म, जो 200 करोड़ में पहुंचीं

अगर हिंदी बेल्ट में रिलीज हुईं इस साल की सभी फिल्मों की बात करें तो 'दृश्यम 2' पांचवीं ऐसी फिल्म बनी है, जिसने 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा छुआ है। इस लिस्ट में 'KGF Chapter 2' (हिंदी वजन) 434.70 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ टॉप पर है। जबकि बाक़ी तीन फ़िल्में 'RRR' (हिंदी वर्जन ), 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा' और 'द कश्मीर फाइल्स' हैं। इन तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर क्रमशः 274.31 करोड़ रुपए, 257.44 करोड़ रुपए और 252.90 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। अगर अकेले बॉलीवुड फिल्मों की सूची देखें तो यह 'ब्रह्मास्त्र' और 'द कश्मीर फाइल्स' के बाद तीसरे नंबर पर आती है।

मलयालम फिल्म की हिंदी रीमेक है यह फिल्म

फिल्म में अजय देवगन के अलावा तब्बू, अक्षय खन्ना,  श्रिया सरन, इशिता दत्ता, मृणाल जाधव, रजत कपूर और सौरभ शुक्ला की भी अहम भूमिका है। यह फिल्म 2015 में रिलीज हुई 'दृश्यम' की सीक्वल और पिछले साल आई मोहनलाल स्टारर मलयालम फिल्म 'दृश्यम 2' की आधिकारिक हिंदी रीमेक है।

और पढ़ें...

कौन हैं अरमान मलिक, जिनकी दोनों बीवियां की प्रेग्नेंसी की खबर सुन लोग ले रहे जमकर मजे?

33 साल में करन जौहर ने डायरेक्ट की सिर्फ 7 फ़िल्में, एक तो कब आई, कब गई? किसी को पता भी ना चला

जिस फ़्लैट में हुई थी सुशांत सिंह राजपूत की मौत, उसे ढाई साल से नहीं मिल रहा कोई किराएदार

'कांतारा, KGF 2 जैसी फ़िल्में इंडस्ट्री को बर्बाद कर रहीं', अनुराग कश्यप ने आखिर ऐसा क्यों कहा?