सार

UAE के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नहयान के इंतकाल की वजह से पोस्टपोन हुई IIFA 2022 की सेरेमनी की नई तारीखें सामने आ गई हैं। इस बार सलमान खान इवेंट को होस्ट करने वाले हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े अवॉर्ड्स में से एक इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स यानी IIFA 2022 की नई तारीखों का एलान कर दिया गया है। यह अवॉर्ड फंक्शन पहले मई में होने वाला था। लेकिन नई तारीखों के अनुसार अब यह तीन दिवसीय इवेंट 2 जून से 4 जून के बीच दुबई में होस्ट किया जाएगा।

UAE के राष्ट्रपति की वजह से टला था इवेंट

दरअसल, इस साल पहले यह इवेंट 18-19 मार्च 2022 को होस्ट किया जाना था। लेकिन कोविड19 (COVID19) के चलते इसे आगे बढ़ाते हुए 19-21 मई 2022 पर शिफ्ट कर दिया गया। इसी दौरान UAE के प्रेसिडेंट और अबू धाबी के शासक शेख खलीफा बिन जायद अल नहयान के इंतकाल से देश में 40 दिन का शोक घोषित कर दिया और सेरेमनी को एक बार फिर टालना पड़ा।

सलमान खान (Salman Khan) करेंगे सेरेमनी को होस्ट

22वें IIFA अवॉर्ड्स के होस्ट सलमान खान होंगे। उनके साथ रितेश देशमुख और मनीष पॉल भी को-होस्ट के तौर पर दिखाई देंगे। इसके पहले 20वें IIFA अवॉर्ड्स को आयुष्मान खुराना और उनके भाई अपारशक्ति खुराना ने होस्ट किया था, जो सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम, मुंबई में हुए थे। 

ये एक्टर्स करेंगे परफॉर्म

रिपोर्ट्स की मानें तो शाहिद कपूर,  कार्तिक आर्यन, रणवीर सिंह, वरुण धवन, सारा अली खान, दिव्या खोसला कुमार, नोरा फतेही औउर अनन्या पांडे जैसे सेलेब्स सेरेमनी में परफॉर्म करते नज़र आएंगे।

नॉमिनेशन में छाई 'शेरशाह'

नॉमिनेशन की बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी स्टारर 'शेरशाह', रणवीर सिंह स्टारर '83', 'विक्की कौशल स्टारर 'सरदार ऊधम', अजय देवगन स्टारर 'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर' और तापसी पन्नू स्टारर 'थप्पड़' को बेस्ट फिल्म के लिए नॉमिनेट किया गया है। बेस्ट डायरेक्टर के नॉमिनेशन में कबीर खान (83), अनुराग बासु (लूडो), शूजित सरकार (सरदार ऊधम), विष्णुवर्धन (शेरशाह) और अनुभव सिन्हा (थप्पड़) शामिल हैं। बेस्ट एक्टर की लिस्ट में रणवीर सिंह (83), विक्की कौशल (सरदार ऊधम), सिद्धार्थ मल्होत्रा (शेरशाह), इरफ़ान खान (अंग्रेजी मीडियम) और मनोज बाजपेयी (भोंसले) तथा बेस्ट एक्ट्रेस के नॉमिनेशन में विद्या बालन (शेरनी), कृति सेनन (मिमी), सान्या मल्होत्रा (पगलेट), कियारा आडवाणी (शेरशाह) और तापसी पन्नू (थप्पड़) के नाम शामिल हैं।

तीन साल बाद हो रहा IIFA 

IIFA अवॉर्ड्स का यह 22वां संस्करण है। लेकिन सेरेमनी 21वीं बार हो रही है। इससे पहले 2019 में इन अवॉर्ड्स की सेरेमनी मुंबई में होस्ट की गई थी। 2020 में इसे मध्यप्रदेश के इंदौर में होस्ट किया जाना था। लेकिन कोरोना महामारी के चलते देश में लॉकडाउन लगा और फंक्शन नहीं हो पाया। 2021 में भी इन अवॉर्ड्स की सेरेमनी कोरोना के चलते रद्द करनी पड़ी थी। हालांकि, इंस्टाग्राम के माध्यम से विजेताओं की घोषणा ज़रूर की गई थी।

और पढ़ें...

ड्रग्स केस में शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन को मिली क्लीन चिट, जानिए आखिर क्यों NCB ने चार्जशीट में नहीं जोड़ा नाम?

करन जौहर की पार्टी में जिन छोटे-छोटे कपड़ों ने कराई मलाइका अरोड़ा की किरकिरी, उनकी कीमत आपको कर देगी हैरान

राखी सावंत के लिए बॉयफ्रेंड ने दुबई में खरीदा घर, लेकिन नहीं चाहते कि वे फिल्मों में ऐसा काम करें

Bhool Bhulaiya 2 : कार्तिक आर्यन ने बॉक्स ऑफिस पर छुआ 500 करोड़ का आंकड़ा, जानिए उनकी फिल्मों की कमाई