एक तरफ कंगना रनोट (Kangana Ranaut) के घर में उनके भाइयों की शादी की तैयारी चल रही है तो दूसरी तरफ कंगना के खिलाफ हाल ही में मुंबई में एक और FIR दर्ज की गई है। एफआईआर दर्ज होने के बाद एक्ट्रेस ने आमिर खान पर निशाना साधा है। कंगना ने एक ट्वीट करते हुए उसमें आमिर खान को टैग करते हुए लिखा- इनटॉलरेंस गैंग से जाके कोई पूछे कितने कष्ट सहे हैं उन्होंने इस इनटॉलरेंट देश में?

मुंबई। एक तरफ कंगना रनोट (Kangana Ranaut) के घर में उनके भाइयों की शादी की तैयारी चल रही है तो दूसरी तरफ कंगना के खिलाफ हाल ही में मुंबई में एक और FIR दर्ज की गई है। एफआईआर दर्ज होने के बाद एक्ट्रेस ने आमिर खान पर निशाना साधा है। कंगना ने एक ट्वीट करते हुए उसमें आमिर खान को टैग करते हुए लिखा- इनटॉलरेंस गैंग से जाके कोई पूछे कितने कष्ट सहे हैं उन्होंने इस इनटॉलरेंट देश में? कंगना ने इस ट्वीट के जरिए आमिर खान को नवंबर 2015 का उनका वह बयान याद दिलाया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें देश में असुरक्षा और डर की भावना महसूस होती है।

Scroll to load tweet…

कंगना ने लिखा- जैसे रानी लक्ष्मीबाई का क़िला तोड़ा था मेरा घर तोड़ दिया, जैसे सावरकर जी को विद्रोह केलिए जेल में डाला गया था मुझे भी जेल भेजने की पूरी कोशिश की जा रही है, इंटॉलरेंस गैंग से जाके कोई पूछे कितने कष्ट सहे हैं उन्होंने ने इस इनटॉलरेंट देश में? @aamir_khan

Scroll to load tweet…

वहीं, कंगना ने एक और ट्वीट में महाराष्ट्र सरकार को फासीवादी बताते हुए लिखा- कैंडल मार्च गैंग, अवॉर्ड वापसी गैंग देखो फासीवाद का विरोध करने वाले क्रांतिकारियों के साथ क्या होता है? तुम सबकी तरह नहीं। तुमको कोई पूछता भी नहीं है। मुझे देखो, मेरे जीवन का मतलब महाराष्ट्र की फासीवादी सरकार से लड़ना है। तुम सबकी तरह धोखाधड़ी करना नहीं।

Scroll to load tweet…

कंगना ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा- मैं सावरकर, सुभाषचंद्र बोस और झांसी की रानी की पूजा करती हूं। आज यह सरकार मुझे जेल में डालने की कोशिश कर रही है। जल्दी ही जेल होने और उन्हीं दुखों से गुजरने का इंतजार कर रही हूं, जिनसे मेरे आदर्श गुजरे। यह मेरे जीवन को सार्थक बनाएगा।

बता दें कि कंगना रनोट पर कोर्ट के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट करने का आरोप लगा है। मुंबई के वकील अली काशिफ खान ने अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट में दी शिकायत में कंगना पर दो संप्रदायों के बीच मनमुटाव पैदा करने की कोशिश का आरोप भी लगाया है।

इससे पहले 17 अक्टूबर को बांद्रा कोर्ट के आदेश पर कंगना के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। कास्टिंग डायरेक्टर और फिटनेस ट्रेनर साहिल अशरफ अली सैयद ने कंगना और उनकी बहन रंगोली पर बॉलीवुड में धर्म के नाम पर फूट डालने का आरोप लगाया था। मुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिए कंगना को 26 अक्टूबर और रंगोली को 27 अक्टूबर को बुलाया है।

किसानों के अपमान के आरोप में तुमकुर (कर्नाटक) में भी कंगना के खिलाफ FIR दर्ज हुई थी। उनके खिलाफ शिकायत करने वाले वकील एल. रमेश नाइक ने कहा था कि खेती से जुड़े बिलों का विरोध कर रहे किसानों को आतंकवादी कहकर कंगना ने उनका अपमान किया है।