सुशांत सिंह राजपूत का आज जनमदिन है। उनका जन्म 21 जनवरी 1986 को पटना में हुआ था। मौत के बाद उनके पहली बर्थ एनिवर्सरी पर कंगना रनोट ने ट्वीट्स कर सुशांत को बधाई दी और साथ ही मूवी माफिया पर भी निशाना साधा।कंगना अपने पहले ट्वीट में लिखा - प्रिय सुशांत, मूवी माफिया ने तुमको बैन किया, परेशान किया, सोशल मीडिया पर तुमने कई बार मदद मांगी और मुझे पछतावा है कि मैं तुम्हारा साथ नहीं दे पाई। काश मैंने ये ना मान लिया होता कि तुम अपने आप ही माफिया टॉर्चर झेलने की ताकत रखते हो। काश... हैपी बर्थडे। कंगना द्वारा किए ट्वीट्स फैन्स को बिल्कुल भी पसंद नहीं आए। 

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) का आज जन्मदिन है। उनका जन्म 21 जनवरी 1986 को पटना में हुआ था। अपने करियर में कुछ ही फिल्मों में अभिनय करने वाले सुशांत इंडस्ट्री में बहुत जल्दी पॉपुलर हो गए थे। मौत के बाद उनके पहली बर्थ एनिवर्सरी पर कंगना रनोट (kangana ranaut) ने ट्वीट्स कर उन्हें बधाई दी और साथ ही मूवी माफिया पर भी निशाना साधा। उन्होंने इन ट्वीट्स में यशराज, करन जौहर, महेश भट्ट का भी जिक्र किया। और इसी वजह से काफी सारे फैन्स नाराज हो गए और कंगना को ही खरी-खोटी सुनाई। कंगना अपने पहले ट्वीट में लिखा - प्रिय सुशांत, मूवी माफिया ने तुमको बैन किया, परेशान किया, सोशल मीडिया पर तुमने कई बार मदद मांगी और मुझे पछतावा है कि मैं तुम्हारा साथ नहीं दे पाई। काश मैंने ये ना मान लिया होता कि तुम अपने आप ही माफिया टॉर्चर झेलने की ताकत रखते हो। काश... हैपी बर्थडे।

Scroll to load tweet…


इसके बाद कंगना ने ट्वीट एक ओर किया- कभी मत भूलिए कि सुशांत ने कहा था कि यशराज फिल्म्स ने उन्हें बैन किया, उन्होंने कहा था कि करन जौहर ने उन्हें बड़े सपने दिखाए और उनकी फिल्में डम्प कर दीं। इसके बाद पूरी दुनिया में रोते फिरे कि सुशांत फ्लॉप एक्टर हैं। कभी मत भूलिए कि महेश भट्ट के सारे बच्चे डिप्रेस्ड हैं फिर भी वह सुशांत के लिए कहते थे कि सुशांत, परवीन बाबी की मौत मरेंगे। उन्होंने खुद कहा कि उन्हें थेरेपी दी। इन सब लोगों ने मिलकर सुशांत को मार डाला और सुशांत ने मरने से पहले सोशल मीडिया इंटरएक्शन में ये सब खुद लिखा था। कभी मत भूलिएगा, कभी नहीं।

Scroll to load tweet…


एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा - हर चीज से ऊपर उठकर सुशांत का दिन जीवन के जश्न के रूप में सेलिब्रेट कीजिए, किसी को ये मत बताने दीजिए कि आप अच्छे नहीं, खुद से ज्यादा किसी पर भरोसा ना कीजिए, उन लोगों को छोड़ दीजिए जो कहते है कि ड्रग्स ही सॉल्यूशन है और आपको मानसिक और आर्थिक रूप से चूस डालें।

Scroll to load tweet…


कंगना के ट्वीट्स पर फैन्स हुए नाराज
सुशांत के जन्मदिन पर कंगना द्वारा किए ट्वीट्स फैन्स को बिल्कुल भी पसंद नहीं आए। इतना ही लोगों ने सवाल भी उठाए आखिर सुशांत ने ये सब कब कहा था। एक ने नाराज होते हुए लिखा- खूब राजनीति की है तूने सुशांत सिंह राजपूत जी की मौत पर, गंध औरत शर्म तो आती नहीं तुम्हें। एक ने लिखा- मैडम सुबह-सुबह कसौल से मंगवाया है क्या। एक बोला- कभी शर्म आती है आईना देखकर। 

Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…