कपिल शर्मा (Kapil Sharma) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। कपिल अक्सर अपनी थ्रोबैक फोटोज शेयर कर पुराने दिनों को याद करते हैं। हाल ही में कपिल ने अपनी बेटी अनायरा के साथ एक बेहद क्यूट फोटो शेयर की है। इस फोटो में कपिल नन्हीं अनायरा को गोद में लिए हुए कैमरे की तरफ हाथ दिखा कर इशारा करते नजर आ रहे हैं। 

मुंबई। कपिल शर्मा (Kapil Sharma) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। कपिल अक्सर अपनी थ्रोबैक फोटोज शेयर कर पुराने दिनों को याद करते हैं। हाल ही में कपिल ने अपनी बेटी अनायरा के साथ एक बेहद क्यूट फोटो शेयर की है। इस फोटो में कपिल नन्हीं अनायरा को गोद में लिए हुए कैमरे की तरफ हाथ दिखा कर इशारा करते नजर आ रहे हैं। अनायरा भी कैमरे की तरह देखकर हाथ हिलाते हुए मुस्कुरा रही हैं। बाप-बेटी की इस खूबसूरत बॉन्डिंग को देख लोग खूब कमेंट्स कर रहे हैं।

इस फोटो को शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने कैप्शन में लिखा- गुड मॉर्निंग एवरी वन। कपिल शर्मा और उनकी बेटी की क्यूट फोटो देखकर सोशल मीडिया पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- अरे, क्यूटनेस की दुकान है अनायरा। एक और शख्स ने कहा- हे भगवान! कितनी प्यारी है अनायरा। फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से भी स्टार्स इस प्यारी तस्वीर पर कमेंट कर रहे हैं। 
kapil with daughter के लिए इमेज नतीजे

बता दें कि कपिल शर्मा ने बचपन की दोस्त गिन्नी चतरथ से दिसंबर, 2018 में शादी की थी। शादी के सालभर बाद ही वो दिसंबर, 2019 में बेटी अनायरा के पिता बने। कपिल की पत्नी गिन्नी एक बार फिर प्रेग्नेंट है और वो इसी साल अपने दूसरे बच्चे को जन्म देंगी। कपिल ने कॉमेडी शो के अलावा दो बॉलीवुड फिल्मों 'किस किस को प्यार करूं' और 'फिरंगी' में काम किया है।