अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग मूवी 'लक्ष्मी बॉम्ब' (Laxmmi Bomb) के ट्रेलर के बाद अब इसका एक गाना 'बुर्ज खलीफा' (Burj Khalifa) रिलीज किया गया है। इस गाने के वीडियो में लाइक और डिसलाइक बटन बंद करने से लोग भड़क उठे और अक्षय कुमार को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। 

मुंबई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग मूवी 'लक्ष्मी बॉम्ब' (Laxmmi Bomb) के ट्रेलर के बाद अब इसका एक गाना 'बुर्ज खलीफा' (Burj Khalifa) रिलीज किया गया है। इस गाने के वीडियो में लाइक और डिसलाइक बटन बंद करने से लोग भड़क उठे और अक्षय कुमार को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। बता दें कि इसके पहले फिल्म के ट्रेलर रिलीज पर भी लाइक और डिसलाइक बटन को छुपा दिया गया था। एक यूजर ने नाराजगी भरे लहजे में कमेंट करते हुए लिखा- 'फिर से लाइक और डिसलाइक बंद कर दिया। बॉलीवुड का सबसे बड़ा नामर्द।

Scroll to load tweet…

बता दें कि यह गाना रिलीज होने से पहले अक्षय कुमार के एक फैन ने लिखा था- बुर्ज खलीफा रिलीज होने वाला है। इस गाने की लिरिक्स और ट्यून बहुत अच्छी है। प्लीज गाने से लाइक और डिसलाइक बटन मत हटाना। कम से कम अक्षय के स्टार पॉवर पर भरोसा रखें। गाना रिलीज होने के बाद इसे री-पोस्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, अक्षय कुमार को खुद अपने स्टार पॉवर पर भरोसा नहीं है।

Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…

लक्ष्मी बॉम्ब का गाना बुर्ज खलीफा एक डांस सॉन्ग हैं, जिसे कुछ यूजर्स से इस साल का सबसे बेहतरीन डांस नंबर बताया है। गाने में कियारा और अक्षय का जबरदस्त डांस देखने मिल रहा है। गाने का कम्पोजीशन और आवाज खुशी और शशि की है। वहीं गाने के लिरिक्स गगन आहूजा ने तैयार किए हैं। रिलीज के बाद अब तक गाने को 69 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। बता दें कि यह फिल्म साउथ की मूवी कांचना का रीमेक है। फिल्म में अक्षय कुमार आसिफ का किरदार निभा रहे हैं, जो प्रिया उर्फ कियारा आडवाणी की फैमिली को मनाते दिखेंगे। ट्रेलर रिलीज होते ही इसे लव जिहाद से जोड़कर खूब ट्रोल किया गया।