सार

बीती रात करिश्मा कपूर ने अपने घर क्रिसमस के मौके पर एक डिनर पार्टी का आयोजन किया। इस पार्टी मलाइका अरोड़ा भी पहुंची। मलाइका की कार जैसे ही करिश्मा के घर बाहर रूकी तो वे उसमें निकली। लेकिन कार से निकलते ही उनके कदम लड़खड़ा गए और गिरते-गिरते बची। 

मुंबई. बीती रात करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने अपने घर क्रिसमस के मौके पर एक डिनर पार्टी का आयोजन किया। इस पार्टी मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) भी पहुंची। वे हरे रंग की चमकीली बोल्ड ड्रेस में नजर आई। उनके बाल खुले थे और उन्होंने न्यूड मेकअप कर रखा था। ड्रेस के साथ उन्होंने हाई हील भी कैरी कर रखी थी। और इसी हाई हील सैंडल ने उन्हें धोखा ले दिया। दरअसल, मलाइका की कार जैसे ही करिश्मा के घर बाहर रूकी तो वे उसमें निकली। लेकिन कार से निकलते ही उनके कदम लड़खड़ा गए और गिरते-गिरते बची। उनके पास खड़े एक शख्स ने पकड़ा और वो बमुश्किल संभल पाई। इससे जुड़ी कुछ फोटोज और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। 


अर्जुन कपूर के साथ पहुंची थी पार्टी में
मलाइका अरोड़ा पार्टी अटैंड करने ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ पहुंची थी। मलाइका ने बकायदा फोटोग्राफर्स को पोज दिए और हाथ हिलाकर उन्हें हैलो भी कहा। आपको बता दें कि इस पार्टी सिर्फ मलाइका ही नहीं बल्कि करीना कपूर (Kareena Kapoor) भी पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) के साथ पहुंची थी। वहीं, अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) भी पति के साथ स्पॉट हुई। 

View post on Instagram
 


नए साल में शादी कर सकती है मलाइका
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी के बाद बॉलीवुड के जिस कपल की शादी पर फैन्स की सबसे ज्यादा निगाहें हैं वो है मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर। वक्त के साथ-साथ इन दोनों के बीच खास बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। दोनों अक्सर साथ में भी दिखाई देते हैं। हाल ही में मलाइका और अर्जुन के मालदीव वेकेशन की कुछ फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। अब इनकी शादी को लेकर खबरें सामने आ रही है। पॉपुलर सेलेब एस्ट्रोलॉजर जगन्नाथ गुरुजी (Jagannath Guruji) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि कब ये कपल शादी के बंधन में बंध सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनका कहना है कि कपल 2022 में शादी कर सकते हैं। जगन्नाथ गुरुजी का कहना है कि अर्जुन जहां इमोनशल पार्टनर हैं तो वहीं मलाइका प्रैक्टिकल हैं।


- बात वर्कफ्रंट की करें तो मलाइका फिल्मों से दूर है अर्जुन कपूर आखिरी बार फिल्म भूत पुलिस में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान, जैकलीन फर्नांडिस और यामी गौतम भी हैं। इसके अलावा अर्जुन कपूर डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म एक विलन रिटर्न्स में जॉन अब्राहम, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया के साथ काम करते दिखाई देंगे।

 

ये भी पढ़ें
कोरोना से ठीक होते Kareena Kapoor ने की सहेली संग पार्टी, बोल्ड ड्रेस-खुले बालों में दिखी Malaika Arora

75 रुपए में काम शुरू करने वाले  Salman Khan है करोड़ों के मालिक, दिलेरी दिखाने में नहीं रहते पीछे

Salman Khan Birthday:Aishwarya Rai को किसी भी कीमत पर अपना बनाना चाहते थे सलमान, पर शादी में रोड़ा बनी ये बात

Salman Khan Birthday: अंदर से ऐसा दिखता है सलमान खान का घर, इस वजह से गैलेक्सी को नहीं छोड़ पा रहे भाईजान

पाई-पाई को मोहताज हुए Mahabharat के 'भीम', गुजारा करने तक नहीं है पैसे, सुनाई अपनी दुख भरी दास्तां

Salman Khan को जिस फॉर्महाउस में सांप ने काटा वो अंदर से दिखता है ऐसा, फैला है पहाड़ियों और जंगल के बीच