नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से इंडस्ट्री में छिड़ी नेपोटिज्म और इनसाइडर-आउटसाइडर्स की बहस को बकवास बताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में किसी तरह का कोई मूवी माफिया नहीं है। एक इंटरव्यू के दौरान सुशांत की मौत को दुखद घटना बताते हुए नसीर ने कहा कि कुछ लोग इसका इस्तेमाल अपने फायदे के लिए कर रहे हैं।

मुंबई। नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से इंडस्ट्री में छिड़ी नेपोटिज्म और इनसाइडर-आउटसाइडर्स की बहस को बकवास बताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में किसी तरह का कोई मूवी माफिया नहीं है। एक इंटरव्यू के दौरान सुशांत की मौत को दुखद घटना बताते हुए नसीर ने कहा कि कुछ लोग इसका इस्तेमाल अपने फायदे के लिए कर रहे हैं। नसीरुद्दीन शाह ने कंगना रनोट का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए कहा कि एक कम पढ़ी-लिखी एक्ट्रेस क्या बोल रही है, इसे जानने में किसी की दिलचस्पी नहीं है। इस पर कंगना ने उनके आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि महान कलाकार की तो गालियां भी प्रसाद की तरह होती हैं।

कंगना का नाम लिए बिना नसीर ने कहा, 'एक कम पढ़ी-लिखी एक्ट्रेस, जिसने सुशांत को न्याय दिलाने के लिए इसे खुद से जोड़ लिया है, उसके विचार जानने में किसी को दिलचस्पी नहीं है। अगर इस मामले में न्याय चाहिए तो मुझे लगता है कि हमें कानूनी प्रक्रिया में भरोसा रखने की जरूरत है और अगर हमें इससे कोई मतलब नहीं है तो फिर उसकी चिंता छोड़ देनी चाहिए। 

इतना ही नहीं नसीरुद्दीन शाह ने आगे कहा, मुझे समझ नहीं आ रहा कि नेपोटिज्म और इनसाइडर-आउटसाइडर को लेकर ये क्या बेवकूफी चल रही है। ये पूरी तरह से बकवास है और हमें इसे बंद करना होगा। मैंने एक एक्टर के तौर पर यहां खुशहाल और सुरक्षित जिंदगी बिताई है। तो फिर मैं क्यों नहीं अपने बेटे को इसी पेशे में जाने के लिए आगे लाऊंगा। कोई उद्योगपति, कोई वकील, कोई डॉक्टर या कोई और आखिर ऐसा क्यों नहीं करेगा?

Scroll to load tweet…

नसीरुद्दीन की बात का जवाब देते हुए कंगना ने दो ट्वीट किए। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, नसीर जी आपका धन्यवाद, जो आपने मेरे सभी अवॉर्ड्स और उपलब्धियों को नेपोटिज्म के पैमाने पर तौल दिया और ये मेरी समकालीनों में से किसी के पास नहीं है। मुझे इसकी आदत है लेकिन क्या आप मुझसे ये सब कहते, अगर मैं प्रकाश पादुकोण या अनिल कपूर की बेटी होती। दूसरे ट्वीट में कंगना ने लिखा, नसीर जी एक महान कलाकार हैं। इतने महान कलाकार की तो गालियां भी भगवान के प्रसाद की तरह हैं। 

Scroll to load tweet…