सार

वरुण ने जोर देकर कहा कि ऐसी फिल्मों के विषय पर किसी को अनिल कपूर से पूछना चाहिए "क्योंकि वास्तव में पेरेलल सिनेमा की शुरूआत हर्ष कपूर द्वारा शुरू की गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Parallel cinema was started by Yashvardhan Kapoor Varun Dhawan gave credit : वरुण धवन अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। जुग-जुग जियो के को-आर्टिस्ट अनिल कपूर, नीतू कपूर और कियारा आडवाणी के साथ शामिल हुए।  एक्टर ने उन तमाम विषयों पर बात की जिन पर इन दिनों फिल्में बन रही हैं। ऐसी ही एक चर्चा के दौरान वरुण ने इन दिनों पेरेलल सिनेमा शुरू करने का क्रेडिट अनिल कपूर के बेटे अभिनेता हर्षवर्धन कपूर को दिया। 

कियारा, नीतू कपूर ने की इन फिल्मों से तुलना
वहीं फिल्म के बारे में चर्चा करते हुए कियारा आडवाणी ने कहा कि उनके पिता को बहुत खुशी होती है जब जुगजुग जियो जैसी फिल्में रिलीज होती हैं,  वहीं नीतू कपूर ने भी बातचीत में यह में उनके बेटे रणबीर कपूर की चर्चा करते हुए कहा कि उस कैटेगिरी राजनीति जैसी फिल्म आती हैं, जो समाज के मुद्दों पर आधारित थी, उन्होंने कहा ये एक बड़ी हिट थी और उन्हें ये फिल्म पसंद आई थी। वरुण ने जोर देकर कहा कि ऐसी फिल्मों के विषय पर किसी को अनिल कपूर से पूछना चाहिए "क्योंकि वास्तव में पेरेलल सिनेमा की शुरूआत हर्ष कपूर द्वारा शुरू की गई है। वे फिल्म साथी के लिए फिल्म क्रिटिक्स अनुपमा चोपड़ा के साथ बातचीत कर रहे थे।

इंटरनेट यूजर्स ने की खिंचाई
वरुण धवन ने एकदम यंग यशवर्धन कपूर ( Yashvardhan Kapoor) को समानांतर फिल्मों की शुरूआत करने का क्रेडिट दिया है। उनके इस दावे को फिल्म में रूचि रखने वाले दर्शकों ने खारिज कर दिया है। वहीं कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। यूजर्स ने कहा कि उनके दावे को पचा पाना मुश्किल है। एक रेडिट यूजर्स ने समानांतर सिनेमा को "the movement that ceased to exist after this interview." के रूप में परिभाषित किया। एक अन्य ने कहा, "यह दिलवाले की शुरुआत से भी बदतर है।" एक यूजर ने यह भी कहा, "वरुण को हमें बताना चाहिए कि बॉलीवुड आज किस स्थिति में है।"

पेरेलल सिनेमा को भारत में न्यू इंडियन सिनेमा भी कहा जाता है। इसकी भारत में शुरूआत 1950 के दशक में शुरू हुआ माना जाता है, जो जापानी और फ्रेंच न्यू वेव सिनेमा आंदोलनों से इंस्पायरड होती है।