सार

पायल रोहतगी और  साउथ फिल्म एक्टर प्रकाश राज ने दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान का सपोर्ट किया है। पायल रोहतगी ने भगवा बिकनी लुक पर बवाल को 'बेवकूफ' करार दिया ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Pathan Controversy। शाहरुख खान- दीपिका पादुकोण स्टार पठान का पहला गाना बेशरम रंग रिलीज़ के साथ ही विवादों में आ चुका है। बुधवार यानी 14 दिसंबर को ही मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चेतावनी दी थी कि अगर 'पठान' के कुछ सीन और दीपिका के कपड़े नहीं बदले गए तो एमपी में फिल्म को वहां रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।  मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि टुकड़े-टुकड़े गैंग सपोर्टर दीपिका पादुकोण के कपड़े बेहद आपत्तिजनक हैं और 'बेशरम रंग' सांग को भी दूषित मानसिकता के साथ पिक्चराइज किया गया है। इस फिल्म के सीन और दीपिका के कपड़े ठीक होने चाहिए, नहीं तो फिल्म रिलीज की जाए या नहीं, इस पर विचार किया जाएगा । 

प्रकाश राज  ने विरोधियों का बताया  कलर ब्लाइंड
वहीं प्रकाश राज अब दीपिका पादुकोण के फेवर में उतर आए हैं। कन्नड़ एक्टर हमेशा से हिंदू संगठनों के खिलाफ मुखर रहे हैं।  प्रकाश राज का दावा है कि जिन लोगों ने  बिकनी में भगवा को तलाश लिया है, वे कलर ब्लाइंड हैं। प्रकाश राज ने कहा कि दीपिका पादुकोण की स्किन टोन टेक्नीकली burnt orange है।

प्रकाश राज ने कुछ उदाहरण देते हुए कहा कि ऑरेंज का  इस्तेमाल पहले भी सेंसुअस सांग के लिए किया जा चुका है।   बेटा (1992) फिल्म के धक धक करने लगा या अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर गेल लग जा में भी ऑरेंज कलर के रिवीलिंग आउटफिट पहने गए थे। इसको लेकर कोई बयानबाजी नहीं हुई थी। 

 

पायल रोहतगी  ने किया दीपिका का सपोर्ट

 पायल रोहतगी  ने दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान का सपोर्ट किया है। पायल रोहतगी ने भगवा बिकनी लुक पर बवाल को 'बेवकूफ' करार दिया । पायल रोहतगी ने अपने बयान में कहा कि इस तरह की आपत्ति निराधार है। किसी रंग को टारगेट करना सही नहीं है। पायल रोहतगी ने कहा, 'अब ऐसा नहीं है कि दीपिका पादुकोण ने सनातन धर्म से जुड़े हमारे भगवानों की तस्वीर बिकनी में रख रखी है। ऐसे में सिर्फ कलर के आधार परर निशाना बनाया जाना ठीक नहीं है। मैं जिस रियलिटी शो में पार्टीसिपेट कर रही थी, उसमें हमारी वर्दी भी इसी रंग की थी। हम उसे लात मारते थे और उसके टुकड़े-टुकड़े कर देते थे। तो क्या हम भी गलत हैं?'

दरअसल हिंदू संगठनों के मुताबिक  भगवा, या भगवा, हिंदू धर्म का प्रतीक है, इसका सेंसुअस सांग में इस्तेमाल करना बेहद अपमानजनक है । दीपिका को एक कीनू बिकिनी और एक सारंग पहने हुए दिखाया गया है । इसके बाद उन्हें इंटरनेट पर जमकर ट्रोल किया गया है।



ये भी पढ़ें- 
कास्टिंग काउच झेला तो एक्ट्रेस ने प्रोफेशन ही बदल लिया, अब खोला इंडस्ट्री का काला चिट्ठा
SEXY उर्फी जावेद ने पार की बोल्डनेस का सारी हद, जानें क्यों खुद को बताया- बेशर्म, बेहूदा और वल्गर
अजय देवगन की 'पत्नी' ने आखिर क्यों छुपाकर रखी थी अपनी प्रेग्नेंसी की बात, अब जाकर किया खुलासा
Boycott की वजह से 2022 में अक्षय-आमिर सहित इन स्टार्स की 8 फिल्मों की BOX OFFICE पर हुई बुरी गत