कोरोना की वजह से बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने देशभर में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। ऐसे में सभी लोग अपने घरों में सेल्फ आइसोलेशन में हैं। लोग घरों में रहकर अब परेशान होने लगे हैं, इसकी वजह से सभी घर से बाहर आने लग रहे हैं।

मुंबई. कोरोना की वजह से बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने देशभर में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। ऐसे में सभी लोग अपने घरों में सेल्फ आइसोलेशन में हैं। लोग घरों में रहकर अब परेशान होने लगे हैं, इसकी वजह से सभी घर से बाहर आने लग रहे हैं। ऐसे में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने रामायण को दोबारा से टेलिकास्ट करने फैसला लिया है। इससे पहले सोशल मीडिया पर भी लोग इसके दोबारा से टेलिकास्ट करने के भी डीमांड की थी।

प्रकाश जावड़ेकर ने किया ट्वीट

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने रामायण को लेकर ट्वीट किया, 'जनता की मांग पर कल शनिवार 28 मार्च से 'रामायण' का प्रसारण पुनः दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर शुरू होगा। पहला एपिसोड सुबह 9.00 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9.00 बजे प्रसारित किया जाएगा।'

बता दें कि, अनेकों निजी चैनलों के समय में भी दूरदर्शन के पास अभी भी राष्ट्रीय स्तर पर सबसे अधिक टीवी दर्शकों की संख्या है। हालांकि, यह देखने वाली बात होगी कि एक बार दोबारा प्रसारित होने पर ये कार्यक्रम में ऐसी पीढ़ी को टीवी के पास वापस लाने में सक्षम होंगे जिन्होंने कभी भी ये कार्यक्रम नहीं देखे थे। 

25 मार्च को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन महाकाव्यों में से एक का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि महाभारत की लड़ाई 18 दिनों में जीती गई थी और कोरोना वायरस पर 21 दिनों में विजय हासिल किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने लोगों से घर के अंदर रहने और बंद को सफल बनाने के लिए कहा था।

Scroll to load tweet…