बिग बॉस (Bigg Boss 14) का आने वाला वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड इस बार बिना सलमान खान (Salman Khan) के होने वाला है। हालांकि बावजूद इसके यह एपिसोड दर्शकों को काफी पसंद आने वाला है। आने वाले एपिसोड में बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) नजर आएंगे। इतना ही नहीं, इसमें रश्मि देसाई (Rashami Desai) और उतरन की इच्छा यानी टीना दत्ता (Tinaa Dattaa) भी दिखेंगी। 

मुंबई। बिग बॉस (Bigg Boss 14) का आने वाला वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड इस बार बिना सलमान खान (Salman Khan) के होने वाला है। हालांकि बावजूद इसके यह एपिसोड दर्शकों को काफी पसंद आने वाला है। आने वाले एपिसोड में बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) नजर आएंगे। इतना ही नहीं, इसमें रश्मि देसाई (Rashami Desai) और उतरन की इच्छा यानी टीना दत्ता (Tinaa Dattaa) भी दिखेंगी। इस दौरान ये सभी 'उतरन' के 12 साल पूरे होने का जश्न मनाते नजर आएंगे। 

View post on Instagram

इसी बीच, रश्मि और सिद्धार्थ की एक फोटो वायरल हो रही है। फोटो में जैसे ही सिद्धार्थ के सामने रश्मि आती हैं तो वो फौरन झुककर रश्मि को नमस्कार करते हैं। ये देख रश्मि भी उन्हें झुककर प्रणाम करती हैं। ये फोटो देख सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के फैन काफी खुश हैं। बता दें कि पिछले सीजन यानी बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की जोड़ी काफी चर्चा में रही थी। बिग बॉस 13 में इन दोनों के बीच आपसी रंजिश खुलकर सबके सामने आ गई थी। 

हालांकि शो खत्म होते-होते इन दोनों के बीच का आपसी मनमुटाव दूर हो गया था। बता दें कि ये रश्मि और सिद्धार्थ दोनों टीवी सीरियल 'दिल से दिल तक' में लीड एक्टर्स थे। इसी दौरान इनके अफेयर की खबरें सामने आईं थी।