एक्टर फराज खान (faraaz khan) इन दिनों बेंगलुरु के एक अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। ब्रेन इनफेक्शन के बाद से उन्हें आईसीयू में रखा गया है। बीते दिन खबर आई कि फराज की फैमिली उनके लिए ऑनलाइन फंड की डिमांड कर रही है। खबरों की मानों तो सलमान खान (Salman Khan) ने एक बार फिर दरियादिली दिखात हुए फराज की मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं। बीते दिनों पूजा भट्ट (pooja bhatt) ने ट्वीट करके फैन्स से उनकी मदद करने की मांग की है ताकि इलाज के लिए फंड इकट्ठा हो सकें। बता दें कि फराज गुजरे जमाने के एक्टर यूसुफ खाने के बेटे हैं।
मुंबई. फिल्म 'मेहंदी' में रानी मुखर्जी के पति का किरदार निभाने वाले एक्टर फराज खान (faraaz khan) इन दिनों बेंगलुरु के एक अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। ब्रेन इनफेक्शन के बाद से उन्हें आईसीयू में रखा गया है। बीते दिन खबर आई कि फराज की फैमिली उनके लिए ऑनलाइन फंड की डिमांड कर रही है। खबरों की मानों तो सलमान खान (Salman Khan) ने एक बार फिर दरियादिली दिखात हुए फराज की मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं। बीते दिनों पूजा भट्ट (pooja bhatt) ने ट्वीट करके फैन्स से उनकी मदद करने की मांग की है ताकि इलाज के लिए फंड इकट्ठा हो सकें। बता दें कि फराज गुजरे जमाने के एक्टर यूसुफ खाने के बेटे हैं।
सलमान ने भरा बिल
बीते दिन फराज के बारे में जानकारी सामने आने पर, पूजा भट्ट ने फराज के लिए ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उनकी मदद करने को कहा गया था। अब कश्मीरा शाह ने एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि सलमान खान ने फराज के मेडिकल बिल का भुगतान कर दिया है। इस जानकारी के सामने आने के बाद एक बार फिर फैन्स सलमान की तारीफ कर रहे हैं।

