फिल्म शेरशाह को बॉक्सऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म से जुड़ा एक खुलासा प्रोड्यूसर शब्बीर बॉस्वाला ने किया। उन्होंने बताया कि सलमान खान चाहते थे कि फिल्म में विक्रम बत्रा का रोल उनके बहनोई आयुष शर्मा निभाए।
मुंबई. करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म शेरशाह (Shershaah) को बॉक्सऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ये फिल्म परमवीर चक्र पाने वाले कैप्टन विक्रम बत्रा (Vikram Batra) की रियल लाइफ कहानी पर बनी है। फिल्म में विक्रम बत्रा का रोल सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने निभाया है। लेकिन इस फिल्म से जुड़ा एक चौंकाने वाला खुलासा प्रोड्यूसर शब्बीर बॉस्वाला ने एक इंटरव्यू में किया। उन्होंने बताया कि सलमान खान (Salman Khan) चाहते थे कि फिल्म में विक्रम बत्रा का रोल उनके बहनोई आयुष शर्मा निभाए। इसके लिए सलमान ने उनसे कॉन्टेक्ट भी किया था। लेकिन प्रोड्यूसर पहले ही कैप्टन बत्रा की फैमिली से इसे लेकर बात कर चुके थे और उन्हें सिद्धार्थ का नाम बताया था। कैप्टन बत्रा फैमिली की रजामंदी के बाद दी सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ये किरदार निभाया।

मिड डे से बात करते हुए शब्बीर बॉक्सवाला ने बताया- सलमान ने जब मुझसे संपर्क किया, उस दौरान मेरी जंगली पिक्चर्स से बात चल रही थी। वह चाहते थे कि शेरशाह आयुष शर्मा की डेब्यू फिल्म हो, इसके लिए वह मेरे साथ पार्टनरशिप भी करना चाहते थे। लेकिन तब तक सिद्धार्थ का फाइनल हो चुका था। इसके बाद सिद्धार्थ और कैप्टन बत्रा की फैमिली के बीच एक मीटिंग भी ऑर्गेनाइज की गई, ताकि बातें क्लियर हो सके।

