सार

संजय दत्त (Sanjay Dutt) रविवार को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में स्थित सांवलिया सेठ (Sawaliya Seth) के दरबार में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बहन प्रिया दत्त के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। सांवलिया जी मंदिर मंडल के अध्यक्ष कन्हैया दास वैष्णव के मुताबिक, संजय दत्त मुंबई से दोपहर 2 बजे उदयपुर एयरपोर्ट से सीधे सांवलिया मंदिर आश्रम पहुंचे।

मुंबई। संजय दत्त (Sanjay Dutt) रविवार को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में स्थित सांवलिया सेठ (Sawaliya Seth) के दरबार में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बहन प्रिया दत्त के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। सांवलिया जी मंदिर मंडल के अध्यक्ष कन्हैया दास वैष्णव के मुताबिक, संजय दत्त मुंबई से दोपहर 2 बजे उदयपुर एयरपोर्ट से सीधे सांवलिया मंदिर आश्रम पहुंचे। संजय जब मंदिर पहुंचे तो उस वक्त मंदिर के द्वार नहीं खुले नहीं थे। ऐसे में वो 15 मिनट तक सिर झुकाए मंदिर के सामने ही बैठे रहे। इसके बाद 2:30 बजे मंदिर के पट खुलने पर उन्होंने बहन के साथ पूजा-अर्चना की। 

हालांकि संजय दत्त के मंदिर पहुंचने की जानकारी फैल गई थी, ऐसे में बड़ी संख्या में उनके फैंस मंदिर पहुंच गए थे। संजय दत्त के साथ सेल्फी खींचने के लिए काफी भीड़ उमड़ी। इसके चलते संजय दत्त को मंदिर के पीछे वाले रास्ते से निकाला गया। 

सांवलिया जी मंदिर मंडल के अध्यक्ष के मुताबिक, बातचीत के दौरान संजय दत्त ने बताया कि मध्यप्रदेश में रहने वाले उनके एक दोस्त ने सांवलिया दरबार के बारे में बताया था। उन्हीं की बातों से प्रभावित होकर संजय दत्त कामना लेकर सांवलिया जी की दर पर पहुंचे। अगर उनकी यह कामना पूरी हो गई तो वो दोबारा यहां आएंगे। बता दें कि संजय दत्त ने पिछले साल कैंसर से जंग जीती है। संजय को फेफड़ों का कैंसर हुआ था। हालांकि अब वो पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। 

सांवलिया जी मंदिर राजस्थान के उन चुनिंदा मंदिरों में से है, जहां सबसे अधिक चढ़ावा आता है। धर्मेंद्र, शक्ति कपूर, उद्योगपति धीरूभाई अंबानी की पत्नी कोकिलाबेन अंबानी भी संवालिया दरबार में आते रहते हैं।