फिल्म भारत, सुल्तान और टाइगर जिंदा है जैसी फिल्में डायरेक्ट करने वाले निर्देशक अली अब्बास जफर ने शाहिद कपूर को अपनी अगली फिल्म के लिए साइन किया है। 

मुंबई. फिल्म इंडस्ट्री में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की गिनती उन स्टार्स में की जाती है, जिन्होंने अपने दम पर पहचान बना। ये बात और है कि उनके पापा पंकज कपूर (Pankaj Kapoor) और मां नीलिमा अजीम ( Neelima Azeem) इंडस्ट्री से ही है लेकिन उन्होंने इस बात का कभी फायदा नहीं उठाया। शाहिद ने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है। अब उनसे जुड़ी एक खबर सामने आ रही है कि उनके हाथ 200 करोड़ का एक प्रोजेक्ट लगा है। पीपिंगमून की एक खबर की मानें तो सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म भारत, सुल्तान और टाइगर जिंदा है जैसी फिल्में डायरेक्ट करने वाले निर्देशक अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) ने शाहिद को अपनी अगली फिल्म के लिए साइन किया है। 


रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म विदेशी फिल्म का हिंदी रीमेक है। हालांकि, यह किस फिल्म का रीमेक है, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। यह फिल्म एक थ्रिलर फिल्म होगी, जिसकी अधिकांश शूटिंग अबू धाबी में की जाएगी। फिल्म से जुड़े एक सूत्र का कहना है कि अली अब्बास जफर एक बेहतरीन कहानीकार हैं, जो हिंदी बेल्ट के दर्शकों के सामने शानदार तरीके से कहानी पेश हैं।


बता दें कि शाहिद कपूर ने अपने करियर के शुरुआत में बॉलीवुड के कई मानी स्टार्स के साथ बैकग्राउंड डांसर का काम किया है। इसके बाद उन्होंने फिल्म इश्क-विश्क से बतौर लीड हीरो डेब्यू किया। यह फिल्म हिट रही और शाहिद का करियर चल पड़ा। इसी फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट मेल डेब्यू अवॉर्ड भी मिला था। 


शाहिद कपूर ने अपने करियर में फिदा, दिल मांगे मोर, दीवाने हुए पागल, 36 चाइना टाउन, विवाह, जब वी मेट, बदमाश कंपनी, मौसम, आर.. राजकुमार, हैदर, उड़ता पंजाब, पद्मावत, कबीर सिंह जैसी फिल्मों में काम किया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद जर्सी, फर्ज, योद्धा फिल्मों में नजर आएंगे। वे राज और डीके की वेब सीरीज में भी काम कर रहे हैं।