सार

श्रद्धा कपूर और वरुण धवन स्टारर फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' शुक्रवार 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है। इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिलाजुला रिएक्शन मिल रहा है। फिल्म एक ही सपने के पीछे दो टीमें भागती दिख रही हैं।

फिल्म: स्ट्रीट डांसर 3D
कलाकार: वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही, प्रभुदेवा
निर्देशक: रेमो डीसूजा
स्टार: 4/5

मुंबई. श्रद्धा कपूर और वरुण धवन स्टारर फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' शुक्रवार 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है। इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिलाजुला रिएक्शन मिल रहा है। फिल्म एक ही सपने के पीछे दो टीमें भागती दिख रही हैं। नेशनल लेवल पर भी जाकर वो दूसरे देशों से मुकाबला करने के बजाय आपस में ही मुकाबला करने का फैसला लेते हैं। 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में कुछ ऐसा ही ट्विस्ट है। प्यार, तकरार, रोमांस और शानदार मू्व्ज के आगे वरुण और श्रद्धा की एक्टिंग फिकी पड़ती नजर आती है। बावजूद इसके भी फिल्म को क्रिटिक्स तरण आदर्श ने पांच में से चार स्टार दिए हैं। ऐसे में फिल्म को देखने जाने की वो पांच वजहें बता रहे हैं। 

 

कहानी

'स्ट्रीट डांसर 3डी' की कहानी लंदन में बसे पंजाबी फैमिली के एक डांस आर्टिस्ट सहज (वरुण धवन) और पाकिस्तानी फैमिली की डांस आर्टिस्ट इनायत (श्रद्धा कपूर) की है। दोनो अलग मजहब, अलग देश होने के अलावा दो अलग लोकल डांसिंग ग्रुप (स्ट्रीट डांसर और रूल ब्रेकर्स) के होने के कारण एक-दूसरे को पसंद नहीं करते हैं, लेकिन दोनों का ही सपना एक होता है और वो ग्राउंड जीरो को जीतना चाहते हैं। इसे जीतने के लिए इनके अलावा इनसे भी बेहतर टीमें आती हैं। जिन्हें हराने के लिए दोनों को एक होना पड़ता है। ग्राउंड जीरो के फाइनल तक आते-आते कई ट्विस्ट देखने के लिए मिलते हैं। सबसे शानदार ट्विस्ट तो वहां देखने के लिए मिलता है जब वरुण और श्रद्धा की टीम अलग हो जाती है और अलग-अलग परफॉर्म करने का फैसला लेते हैं।  

एक्टिंग

फिल्म का सारा सीक्वेंस डांस के ऊपर निर्भर करता है। इसलिए इसमें श्रद्धा और वरुण की एक्टिंग से अच्छा तो उनके डांस मूव्स होते हैं। एरोगेंट गर्ल इनायत के रुप में श्रद्धा कपूर अच्छे एक्सप्रेशंस देती नजर आती हैं। हालांकि, उनकी एक्टिंग भी कुछ का नहीं होती है। पूरी फिल्म में उनकी एक्टिंग ने जितना ध्यान नहीं खींचा उतना उनके जबरदस्त डांस मूव्स ने अट्रैक्ट किया है। फिल्म के दूसरे सपोर्टिंग स्टार्स नोरा फतेही, सलमान यूसुफ खान, धर्मेश, राघव, पुनीत ने अपने मेन स्किल डांसिंग के अलावा एक्टिंग में भी अच्छा काम किया है। 

डांस

रेमो डीसूजा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में शानदार डांस मूव्स देखने के लिए मिल रहे हैं। डांस लवर के लिए ये काफी बेहतर है कि वो इससे नए स्टेप्स भी सीख सकते हैं। रेमो डायरेक्टर के साथ-साथ एक बेहतरीन कोरियोग्राफर भी हैं। उन्होंने इसमें अपनी डासिंग स्किल का बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया है। सलमान, धर्मेश, राघव, वरुण, श्रद्धा, प्रभुदेवा और खासकर नोरा फतेही का डांस गजब का है। फिल्म के हर डांस स्टेप में फुल एनर्जी और कमाल की कोरियोग्राफी देखने को मिलेगी। नोरा फतेही का डांस और प्रभुदेवा का मुकाबला आपको सीटी बजाने पर मजबूर कर देगा।

गाने

इसमें ओरीजनल गानों के अलावा पुराने गानों का रीमिक्स वर्जन भी शामिल है, लेकिन इन्हें सुनकर आपको अच्छा फील होगा। 'मुकाबला' गाने पर प्रभुदेवा ने परफॉर्म किया है। वहीं, मिले सुर तुम्हारा हमारा' गाने पर सहज और इनायत दोनों की टीम ने साथ में मिलकर इस पर परफॉर्म किया। 'बेजुबां' भी सही फिट किया गया है। हालांकि, गुरु रंधावा के गाने 'लगदी लाहौर दी' के रीमिक्स वर्जन में जान नहीं। बाकी सभी गानों को बेहतरीन तरीके से फिल्माया गया है। ये काफी एंटरटेनिंग होता है।

डायरेक्शन 

कोरियोग्राफी के साथ ही फिल्म में रेमो डीसूजा ने डायरेक्शन का काम भी कमाल का किया है। फिल्म का कंटेंट सिंपल है लेकिन डांस, ड्रामा और इमोशन को रेमो ने शानदार तरीके से पर्दे पर उतारा है। स्क्रीनप्ले के मामले में फिल्म थोड़ी कमजोर है। पुनीत पाठक के बाद श्रद्धा और वरुण का इललीगल वेपन का डोज कहानी की शुरुआत से ही दर्शकों को बांधकर रखती है। कुल मिलाकर इस फिल्म के लिए कहा जा सकता है कि ABCD, ABCD 2 के बाद 'स्ट्रीट डांसर 3डी' भी रेमो की एक और हिट साबित हो सकती है।