सार
सोशल मीडिया आज एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां से हर कोई अपनी बात और विचार बेबाकी से रखता है। इस प्लेटफॉर्म पर स्टार्स समेत आम लोग एक-दूसरे से कनेक्ट हैं। ऐसे में कई बार सेलेब्स को अपने विचारों के चलते यूजर्स का सामना करना पड़ता है और उनकी खरी-खोटी सुननी पड़ती है।
मुंबई. सोशल मीडिया आज एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां से हर कोई अपनी बात और विचार बेबाकी से रखता है। इस प्लेटफॉर्म पर स्टार्स समेत आम लोग एक-दूसरे से कनेक्ट हैं। ऐसे में कई बार सेलेब्स को अपने विचारों के चलते यूजर्स का सामना करना पड़ता है और उनकी खरी-खोटी सुननी पड़ती है। ऐसे में सोनाक्षी सिन्हा पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर हैं। अब हाल ही में उन्हें कुछ यूजर्स द्वारा गालियां दी गई और भद्दे कमेंट्स किए गए, जिसके बाद एक्ट्रेस ने शिकायत दर्ज कराई और एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सोनाक्षी ने की शिकायत
अब सोनाक्षी सिन्हा ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। एक्ट्रेस की एक पोस्ट पर कई तरह के भद्दे कमेंट्स किए गए, जिसकी शिकायत एक्ट्रेस पुलिस में की और उनकी शिकायत पर शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। मालूम हो कि पिछले कुछ समय से सोनाक्षी साइबर बुलिंग के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक अभियान चला रही हैं। उस अभियान के तहत वो लोगों से भी अपील करती हैं कि आगे आकर बताएं उन्हें कब और किसने ट्रोल किया। एक्ट्रेस की उस मुहिम को बढ़िया रिस्पॉन्स मिला और कई लोगों ने अपने अनुभव शेयर किए हैं।
लेकिन, उस पोस्ट पर भी एक युवक ने बॉलीवुड सेलेब्स के खिलाफ खूब भड़ास निकाली। विरोध के नाम पर घटिया शब्दों का इस्तेमाल किया गया। अब जब सोनाक्षी ने ये सब देखा उन्होंने तुरंत साइबर क्राइम को इसकी शिकायत की। सोनाक्षी की शिकायत पर पुलिस तुरंत एक्शन में आई और औरंगाबाद से शशिकांत गुलाब जाधव नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। युवक के खिलाफ IPC और IT एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
'अब बस' नाम से सोनाक्षी ने शुरू की है मुहीम
सोनाक्षी सिन्हा ने इन दिनों साइबर बुलिंग के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है। उन्होंने 'अब बस' नाम से एक अभियान शुरू किया है। उस अभियान को जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है। अब सोनाक्षी का इस अभियान को शुरू करना लाजिमी है, क्योंकि वो लंबे समय से ट्रोल भी की गई हैं और कई बार साइबर बुलिंग का भी शिकार हुई हैं।