सार

राजामौली की फिल्म RRR की आंधी दूसरे दिन भी जारी रही। फिल्म ने पहले दिन जहां 223 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया था, वहीं दूसरे दिन हिंदी बेल्ट में फिल्म की कमाई और ज्यादा बढ़ गई।  

मुंबई। बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म RRR (RRR 2nd Day Box Office Collection) ने दूसरे दिन भी जबर्दस्त कमाई की। फिल्म ने जहां पहले दिन वर्ल्डवाइड 223 करोड़ रुपए कमाए थे, वहीं दूसरे दिन भी फिल्म का प्रदर्शन शानदार रहा। ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल के मुताबिक, आरआरआर ने हिंदी बेल्ट में दूसरे दिन 24 से 25 करोड़ रुपए कमाए। वहीं पहले दिन इसके हिंदी वर्जन ने 20.07 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

दो दिन में 45 करोड़ पहुंची RRR : 
हिंदी बेल्ट की बात करें तो फिल्म की कमाई महज दो दिनों में ही 45 करोड़ पहुंच गई है। हालांकि, हिंदी बेल्ट में इस फिल्म को द कश्मीर फाइल्स से अब भी कड़ी टक्कर मिल रही है। शुक्रवार को द कश्मीर फाइल्स की कमाई एक बार फिर बढ़कर 7.25 करोड़ हो गई। बता दें कि राजामौली की आरआरआर ने पहले ही दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन तेलुगु में किया था। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, इसने आंध्र प्रदेश और निजाम में 102.5 करोड़ कमाए थे। वहीं कर्नाटक में 14.5 करोड़, तमिलनाडु में 10 करोड़, केरल में 4 करोड़ की कमाई की थी। 

RRR की कामयाबी के बाद जानें क्या है बाहुबली वाले राजामौली का अगला प्लान, पहले दिन फिल्म ने निकाल ली आधी लागत

500 करोड़ है RRR का बजट : 
बता दें कि RRR का बजट करीब 500 करोड़ रुपए है। हालांकि, फिल्म ने पहले ही दिन बजट की आधी कमाई कर ली थी। फिल्म में जूनियर एनटीआर, रामचरण तेजा के अलावा आलिया भट्ट और अजय देवगन ने भी काम किया है। यह मूवी तेलुगु स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की लाइफ पर बेस्ड है, जिन्होंने निजाम और अंग्रेजों से लोहा लिया था। 

जानें कौन हैं कोमराम भीम : 
कोमराम भीम का जन्म 22 अक्टूबर 1901 को हुआ था। उन्होंने हैदराबाद को आजाद कराने के लिए असफजाही राजवंश के खिलाफ जंग लड़ी थी। कोमराम जब 19 साल के थे, तभी उनके पिता की आदिवासियों के लिए लड़ाई लड़ने के चलते निजाम के अफसरों ने बेरहमी से हत्या कर दी थी। गोंड जाति के आदिवासी आज भी कोमराम भीम को अपना भगवान मानते हैं। तेलंगाना सरकार ने उनके सम्मान में असिफाबाद जिले का नाम कोमराम भीम जिला किया है।

ये भी पढ़ें : 

शक्ल सूरत ही नहीं कदकाठी में भी कैटरीना कैफ लगती है ये लड़की, अच्छे अच्छे खा रहे धोखा

31 साल में इतनी बदल गई अजय देवगन की पहली हीरोइन, रिश्ते में लगती है इस खूबसूरत एक्ट्रेस की देवरानी

क्या आपको पता है फिल्म RRR का फुल फॉर्म, पढ़ें मूवी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें

Film RRR: इन कारणों से देखी जा सकती है कि जूनियर एनटीआर-राम चरण की फिल्म, इम्प्रेसिव है हर सीन