भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन (Rakshabandhan) आज (22 अगस्त) देशभर में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। बहनें अपने भाई की कलाई में राखी बांध कर उनसे जीवन भर रक्षा का वचन ले रही हैं। इसके साथ ही बहनों को महंगे गिफ्ट्स भी मिल रहे हैं। इसी बीच, सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta singh Kirti) ने भी अपने भाई को याद किया है। 

मुंबई। भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन (Rakshabandhan) आज (22 अगस्त) देशभर में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। बहनें अपने भाई की कलाई में राखी बांध कर उनसे जीवन भर रक्षा का वचन ले रही हैं। इसके साथ ही बहनों को महंगे गिफ्ट्स भी मिल रहे हैं। इसी बीच, सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta singh Kirti) ने भी अपने भाई को याद किया है। श्वेता सिंह कीर्ति ने सुशांत के साथ वाली फोटो शेयर करते हुए अपने भाई के लिए एक इमोशनल नोट भी लिखा है। 

View post on Instagram

रक्षाबंधन पर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भाई के साथ जो फोटो शेयर की है, उसमें दोनों भाई-बहन एक-दूजे की बाहों में बाहें डालकर पोज देते दिख रहे हैं। इस दौरान सुशांत जहां मुस्कुरा रहे हैं, वहीं उनकी बहन श्वेता जोर से हंसती दिख रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा- लव यू भाई, हम हमेशा साथ रहेंगे। 

बता दें कि पिछले साल भी राखी पर श्वेता ने भाई सुशांत के साथ फोटो का एक कोलाज शेयर किया था। इस कोलाज के साथ श्वेता ने एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था- हैप्पी राखी मेरे प्यारे भाई। बहुत प्यार करते हैं हम आपको जान और हमेशा करते रहेंगे। आप थे, आप हैं और आप हमेशा हमारे आदर्श बने रहोगे। 

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत का शव 14 जून 2020 को उनके बांद्रा वाले फ्लैट पर संदिग्ध अवस्था में मिला था। उनके निधन को करीब सवा साल हो चुके हैं लेकिन अब भी ये पता नहीं चल पाया है कि उन्होंने खुदकुशी की या फिर उनकी हत्या की गई थी। सुशांत की मौत से जुड़े ड्रग्स केस में एक्टर की एक्स गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार भी किया गया था। हालांकि, बाद में वो जमानत पर छूट गईं।