सार
मंगलवार को करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्व मेहता ने अंबोली पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज करवाया। अपूर्व से करीब 4 घंटे तक पुलिस ने पूछताछ की। सुशांत मामले में शुरुआत से ही करन जौहर को ट्रोल किया जा रहा है। कई लोग सुशांत की मौत का जिम्मेदार करन तक को बता रहे हैं। इतना ही नहीं कंगना रनोट भी लगातार करन पर निशाना साध रही हैं। बता दें कि सुशांत ने धर्मा प्रोडक्शन के साथ फिल्म ड्राइव में काम किया था। इसी सिलसिले में धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ को पूछताछ के लिए बुलाया गया था।
मुंबई. पिछले डेढ़ महीने में सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है। ये सिलसिला अभी भी जारी है। पुलिस सुशांत से जुड़े कई लोगों से पूछताछ कर रही है। मंगलवार को करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्व मेहता ने अंबोली पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज करवाया। अपूर्व से करीब 4 घंटे तक पुलिस ने पूछताछ की। सुशांत मामले में शुरुआत से ही करन जौहर को ट्रोल किया जा रहा है। कई लोग सुशांत की मौत का जिम्मेदार करन तक को बता रहे हैं। इतना ही नहीं कंगना रनोट भी लगातार करन पर निशाना साध रही हैं।
धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म में किया था काम
बता दें कि सुशांत ने धर्मा प्रोडक्शन के साथ फिल्म ड्राइव में काम किया था। इसी सिलसिले में धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। पुलिस ने अपूर्व से फिल्म 'ड्राइव' की कॉन्ट्रैक्ट कॉपी भी मंगवाई थी। फिल्म 'ड्राइव' में सुशांत के साथ जैकलीन फर्नांडिस लीड रोल में थी। सूत्रों के मुताबिक फिल्म 'ड्राइव' को लेकर सुशांत और धर्मा प्रोडक्शन के बीच अनबन हुई थी। अब पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि क्या करन और सुशांत के बीच कोई बहस हुई थी। बताया जा रहा है इस हफ्ते के आखिर तक करन का बयान दर्ज किया जाएगा।
खुश नहीं थे सुशांत
बता दें कि फिल्म 'ड्राइव' की रिलीज डेट कई बार टाली गई थी। पहले यह फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली थी लेकिन बाद में इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया। फिल्म रिलीज के वक्त ऐसी खबरें थीं कि इसके ओटीटी पर रिलीज से सुशांत खुश नहीं थे।
जताई थी नाराजगी
सुशांत मामले में तनाव बढ़ता देख महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा था कि इस मामले में करन जौहर के मैनेजर से भी सवाल-जवाब किए जाएंगे। और जरूरत पड़ने पर खुद करन जौहर को भी हाजिर होने को कहा जा सकता है। अनिल देशमुख के बयान के बाद कंगना रनोट ने नाराजगी भी जताई थी। उनका कहना था कि क्यों करन जौहर से सीधे पूछताछ नहीं की जा रही है। सुशांत की मौत के बाद ऐसा कहा गया कि बॉलीवुड की गुटबाजी और खेमेबाजी की वजह से उनके हाथ से कई फिल्में निकल गई थीं जिसकी वजह से वो परेशान थे।