सार

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड को दो महीने से ज्यादा हो चुका है। मौत की जांच को लेकर मुंबई और बिहार पुलिस की उलझन खत्म नहीं हो पा रही है। इस मामले को लेकर सीबीआई और ईडी अपने स्तर पर जांच कर रही है। जबकि सुप्रीम कोर्ट में जांच को लेकर याचिका पर फैसला लंबित है।

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड को दो महीने से ज्यादा हो चुका है। मौत की जांच को लेकर मुंबई और बिहार पुलिस की उलझन खत्म नहीं हो पा रही है। इस मामले को लेकर सीबीआई और ईडी अपने स्तर पर जांच कर रही है। जबकि सुप्रीम कोर्ट में जांच को लेकर याचिका पर फैसला लंबित है। ऐसे में सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने इस बीच कोर्ट से अपील की है कि वह अपना फैसला जल्दी सुनाए। सुशांत की बहन श्वेता लगातार न्याय की मांग कर रही हैं, लेकिन इस लड़ाई में वो कई बार खुद को बेबस, लाचार और असहाय भी महसूस करती हैं। 

श्वेता ने किए दो ट्वीट

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह ने सोमवार की शाम और मंगलवार की सुबह दो ट्वीट किए। शाम के वक्त किए ट्वीट में श्वेता ने इंसाफ की लड़ाई में कई बार खुद को असहाय महसूस करने की बात कही है। वहीं, मंगलवार सुबह वाले ट्वीट में श्वेता ने सुप्रीम कोर्ट से जल्‍द फैसला सुनाने की अपील की। वो और उनका परिवार बहुत आशाएं और पूरे धैर्य से इंतजार कर रहा है। केस में फैसला आने को लेकर जितनी देरी हो रही है इस हर मिनट की देरी से दर्द और दिल टूट रहा है।

 

लोगों के सपोर्ट से मिलती है हिम्मत: श्वेता 

श्वेता अपने अगले ट्वीट में लिखती हैं कि 'इस बीच कई ऐसे पल हैं, जब उन्होंने खुद को असहाय महसूस किया है। बेबसी का भाव हावी हो जाता है। लेकिन फिर वो खुद को याद दिलाती हैं कि ऐसे लाखों लोग हैं, जो उनके और उनके परिवार के लिए प्रार्थना कर रहे हैं और सच्चाई के लिए लड़ रहे हैं। किसी भी कीमत पर न्याय से इनकार नहीं किया जा सकता।'

विदेशों से भी उठी इंसाफ की मांग

सुशांत को इंसाफ दिलाने की मांग अब लोकल से ग्‍लोबल हो चुकी है। हिंदुस्‍तान के हर कोने से न्‍याय और सच की जीत की आवाजें आ रही हैं। इसके साथ ही कैलिफोर्निया, ऑस्‍ट्रेलिया और मलेश‍िया जैसे देशों में भी फैन्‍स सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए आवाज उठा रहे हैं। हाल ही में श्‍वेता ने एक वीडियो शेयर किया था, इसमें ऑस्‍ट्रेलिया में बिलबोर्ड लगाकर सुशांत के लिए लोग न्‍याय की मांग रहे हैं। श्‍वेता ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि 'सुशांत के फैन्‍स से ऑस्‍ट्रेलिया में भी इसे मुमकिन कर दिखाया। पूरे महादेश में 7 बिलबोर्ड लगाए गए हैं, जो स्‍पष्‍ट संदेश देते हैं कि वो सुशांत सिंह राजपूत के साथ हैं। क्‍या आप हैं?'

ईडी ने सुशांत के पिता का दर्ज किया बयान

बता दें, सुशांत सिंह राजपूत मामले में ईडी ने जहां सुशांत के पिता से भी 4 घंटे की पूछताछ की है, वहीं मंगलवार को सुशांत के सीए और रिया चक्रवर्ती के अकाउंटेंट को भी तलब किया गया है। सुशांत की लाश 14 जून को उनके मुंबई स्‍थ‍ित फ्लैट के बेडरूम में पंखे से लटकी हुई मिली थी। सुशांत की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका लंबित है। सुनवाई पूरी हो चुकी है। कोर्ट को यह फैसला देना है कि सुशांत केस की जांच किसके अधीन होगी।