सार
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सरकार तमाम कोशिशें कर रही है। इस पर काबू पाने के लिए सरकार ने देशभर में लॉकडाउन लागू किया है और ये अब तीसरे चरण तक पहुंच गया है।
मुंबई. कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सरकार तमाम कोशिशें कर रही है। इस पर काबू पाने के लिए सरकार ने देशभर में लॉकडाउन लागू किया है और ये अब तीसरे चरण तक पहुंच गया है। इसके अलावा बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज भी गरीबों और मजदूरों की मदद कर रहे हैं। ऐसे में सनी देओल के साथ फिल्म 'सिंह साहब दी ग्रेट' में उनकी पत्नी का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने भी दान किया है।
उर्वशी ने दान किए 5 करोड़
दरअसल, उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों को वर्चुअल डांस मास्टरक्लास की जानकारी दी। इस क्लास में उर्वशी ने लोगों को फ्री में जुंबा, तबाटा और लैटिन डांस सिखाया। उनका सेशन उन सभी के लिए मुफ्त में खुला है, जो अपना वजन कम करना चाहते हैं और ये डांस फॉर्म सीखना चाहते थे। इस सेशन में, उन्होंने जुम्बा, ताबता और लैटिन डांस सिखाया. टिकटॉक पर डांस मास्टरक्लास के चलते 1.8 करोड़ लोग उर्वशी के साथ जुड़े। इससे उर्वशी को पांच करोड़ रुपये मिले, जिसे उन्होंने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में दान कर दिया।
उर्वशी ने कही ये बात
उर्वशी ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि वो न केवल एक्टर्स, राजनेताओं, संगीतकारों या पेशेवर एथलीटों की आभारी हैं बल्कि उन सभी लोगों को धन्यवाद देती हैं, जो कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में लोगों की मदद कर रहे हैं, क्योंकि वो सभी को एक दूसरे की मदद करने की आवश्यकता है। कोई भी दान छोटा नहीं होता। हम साथ मिलकर इस वायरस को हरा सकते हैं। CRY, यूनिसेफ और स्वदेश फाउंडेशन जैसी संस्थाएं कोरोना वायरस से जुड़े लोगों की मदद करने के लिए सराहनीय काम कर रहे हैं।
सोनू सूद भी कर रहे लोगों की मदद
वहीं, सोनू सूद ने लोगों की मदद के लिए बस का इंतजाम किया है। इसमें उन्हें उनके शहरों में वापस भेजा जा रहा है। एक्ट्रेस कविता ने इससे जुड़ी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसमें सोनू सूद को देखा जा सकता है। सोनू हाथ हिलाकर प्रवासियों को अलविदा कहते दिख रहे हैं। सोनू को ऐसी ही प्रतिक्रिया बस में बैठे लोगों से भी मिल रही है। कविता ने इस फोटो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा कि ये सोनू सूद हैं। संबंधित सरकार से अनुमति लेने के बाद सोनू के द्वारा ली गई बसों में प्रवासियों को उनके राज्य भेजा गया। एक दयालु मानव, पेशे से एक एक्टर जो किसी और का काम कर रहा है क्योंकि उसके पास दिल है।