सार

सोनू सूद (Sonu Sood) पिछले कुछ वक्त से फिल्मों से कहीं ज्यादा गरीबों और प्रवासी मजूदरों की मदद में जुटे हुए हैं। कोरोना काल में भी एक्टर ने दूसरे शहरों में काम करने वाले मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने का इंतजाम किया था। हालांकि, सोनू सूद ने अपना फ्यूचर प्लान सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वो देश के 1 लाख बेरोजगार लोगों को नौकरी देंगे। दरअसल, सोनू सूद ने गुडवर्कर के नाम से एक एप्लीकेशन शुरू की है, जिसे डाउनलोड करके आप भी अपने ही शहर में घर बैठे नौकरी पा सकते हैं। 

मुंबई। सोनू सूद (Sonu Sood) पिछले कुछ वक्त से फिल्मों से कहीं ज्यादा गरीबों और प्रवासी मजूदरों की मदद में जुटे हुए हैं। कोरोना काल में भी एक्टर ने दूसरे शहरों में काम करने वाले मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने का इंतजाम किया था। हालांकि, सोनू सूद ने अपना फ्यूचर प्लान सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वो देश के 1 लाख बेरोजगार लोगों को नौकरी देंगे। दरअसल, सोनू सूद ने गुडवर्कर के नाम से एक एप्लीकेशन शुरू की है, जिसे डाउनलोड करके आप भी अपने ही शहर में घर बैठे नौकरी पा सकते हैं। बता दें कि सोनू सूद की तरफ से पहले भी दावा किया जा चुका है कि अभी तक इस मिशन के जरिए 1 लाख 20 हजार 52 लोगों को नौकरियां दी जा चुकी हैं और अब 1 लाख लोगों के लिए वो फिर से नौकरियां देने वाले हैं। आखिर क्या है गुडवर्कर एप, कैसे काम करती है और 1 आम आदमी के लिए इसके क्या फायदे हैं? जानिए इस ऐप से जुड़ा वो सबकुछ जो आपके लिए फायदेमंद है। 

क्या है गुडवर्कर ऐप : 
- गुडवर्कर एक जॉब एप्लिकेशन है। यह ऐप भारत के प्रवासी मजदूरों को नौकरी दिलाने के लिए बनाई गई है। गुडवर्कर उन लोगों की मदद के लिए तैयार की गई एक ऐसी ऐप है, जो बेरोजगार और रोजी-रोटी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं।
- गुडवर्कर का काम उन लाखों प्रवासी कामगारों को जॉब लिंकेज और करियर में मदद करना है, जिन्हें नौकरियों की जरूरत है। इस एप में यह दावा किया गया है कि यह पूरी तरह वेरिफाइड है और इसमें कोई भी नौकरी के नाम पर ठगी या धोखेबाजी का शिकार नहीं होगा।

कैसे काम करता है गुडवर्कर ऐप : 
- इस एप के जरिए प्रवासी मजदूर या बेरोजगार लोग घर बैठे नौकरी ढूंढ सकेंगे। इसके लिए उन्हें यहां-वहां भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 
- इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक http://bit.ly/GoodWorkerApp पर क्लिक करना होगा। इसके बाद यह ऐप डाउनलोड हो जाएगा।
- गुडवर्कर ऐप पर आप मुफ्त में अपना बायोडाटा या रिज्यूमे बना सकते हैं। बाद में इसका अंग्रेजी अनुवाद किया जाएगा और फिर इसे संबंधित कंपनी के साथ शेयर कर दिया जाएगा।
- गुडवर्कर ऐप जॉब मैचिंग टूल के जरिए लोगों को उन नौकरियों से मिलाएगा, जो उनके लिए सबसे ज्यादा उपयुक्त हैं। इसके साथ ही यह ऐप आपकी वर्तमान लोकेशन पर ही पॉपुलर नौकरियों के बारे में भी बताएगा। 

गुडवर्कर ऐप से ये होगा फायदा :
- अगर किसी कंपनी में नई भर्तियां हो रही हैं या होने वाली हैं तो यह ऐप उसकी जानकारी देगा। आपके लोकेशन और आपकी योग्यता के आधार पर आपको नौकरी के बारे में भविष्य में भी बताता रहेगा। 
- अगर आपको कहीं किसी इंटरव्यू में सिलेक्ट किया जाता है तो यह ऐप आपको इंटरव्यू की डिटेल्स बता देगा। जैसे कि इंटरव्यू का टाइम, डेट, लोकेशन, सैलरी और कंपनी से संबंधित एचआर या अन्य अधिकारी का फोन नंबर, ईमेल आईडी और दूसरी अहम जानकारियां। 
- अगर आपको गुडवर्कर ऐप के जरिए नौकरी मिलती है तो आपको एक एक्सपीरिंस लेटर मिलेगा, जो अगली नौकरी में भी आपकी मदद करेगा। बता दें कि यह ऐप पूरी तरह फ्री है।