सार

अमेरिकी हिंडनबर्ग की 24 जनवरी को आई रिपोर्ट के बाद अडाणी ग्रुप के शेयर एक महीने में 78% तक टूट चुके हैं।

Adani group: हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद संकट में घिरे बिजनेसमैन गौतम अडाणी की कंपनी को श्रीलंका में बड़ी सफलता मिली है। अडाणी ग्रीन को श्रीलंका में 44.2 करोड़ डॉलर के इन्वेस्टमेंट की मंजूरी दे दी है। श्रीलंका के कंगाल होने के बाद देश का यह पहला बड़ा फॉरेन इन्वेस्टमेंट है। श्रीलंका के बोर्ड ऑफ इनवेस्टमेंट ने कहा कि अडाणी ग्रीन एनर्जी देश के उत्तरी इलाके में 2 विंड फार्म्स डेवलप करेगी। 2025 में इन विंड फार्म्स से बिजली की सप्लाई शुरू की जाएगी।

श्रीलंका में अडाणी को मिला यह दूसरा टेंडर

अडाणी ग्रुप ऑफ कंपनीज का श्रीलंका में यह दूसरे बड़ा प्रोजेक्ट है। इस ग्रुप को 2021 में कोलंबो में स्ट्रैटजिक पोर्ट टर्मिनल बनाने का काम मिला था। इस प्रोजेक्ट की लागत 70 करोड़ डॉलर थी जोकि भारतीय रुपयों में करीब 5,785 करोड़ रुपया है।

हिंडेनबर्ग रिपोर्ट आने के पहले अडाणी दुनिया के नंबर 2 अमीरों में थे…

दुनिया के कभी नंबर टू अमीरों में रहे गौतम अडाणी की मुश्किलें हिंडेनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद शुरू हुई। रिपोर्ट में मनी लॉन्ड्रिंग सहित कई अवैध तरीकों को अपनाकर उनकी कंपनियों पर बिजनेस करने का आरोप लगा है। गैर कानूनी तरीके से हजारों करोड़ को डायवर्ट कर शेल कंपनियों के माध्यम से इन्वेस्टमेंट जैसे कई आरोप लगने के बाद उनके शेयर्स धड़ाम होने शुरू हो गए। पिछले एक महीना में अडाणी ग्रुप के शेयरों की लगतार हो रही गिरावट के चलते गौतम अडाणी की नेटवर्थ में भी भारी कमी आई है। फोर्ब्स की रियल टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट के मुताबिक, गौतम अडाणी की नेटवर्थ घटकर 43.5 बिलियन डॉलर रह गई है। इसके साथ ही अमीरों की लिस्ट में अडाणी अब 26वें नंबर पर आ चुके हैं। भारत से सिर्फ मुकेश अंबानी ही इस लिस्ट में टॉप-10 में हैं। अंबानी की कुल नेटवर्थ 84.3 बिलियन डॉलर है और वो इस लिस्ट में 8वें नंबर पर काबिज हैं।

यह भी पढ़ें:

कर्नाटक की राजनीति के सबसे ताकतवर चेहरे का संन्यास: बीजेपी की सरकार बनवाने में सबसे अहम भूमिका निभाया, जाते-जाते पार्टी के लिए की भविष्यवाणी

डेढ़ साल के निर्वाण के लिए 'देवदूत' बनकर आया 'अनाम दानवीर': मासूम को बचाने के लिए 11 करोड़ रुपये की कर दी मदद