सार

अंतरिम केंद्रीय बजट 2024 के लिए बजट की तैयारियां अब आखिरी चरण पर है। ऐसे में 24 जनवरी की शाम नॉर्थ ब्लॉक में हलवा सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने हाथों से अधिकारियों को हलवा परोसा । 

नई दिल्ली. अंतरिम केंद्रीय बजट 2024 के लिए बजट की तैयारियां अब आखिरी चरण पर है। हर साल बजट पेश करने की तैयारी पूरी होने के बाद हलवा सेरेमनी की जाती है। ऐसे में 24 जनवरी की शाम नॉर्थ ब्लॉक में हलवा सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने हाथों से अधिकारियों को हलवा परोसा। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ भागवत कराड भी मौजूद रहे। 

 

बजट पेश होने के पहले होती है हलवा सेरेमनी

हर साल बजट पेश होने से पहले एक हलवा समारोह का रिवाज है। दो साल तक हलवा सेरेमनी को कोरोना काल के चलते बंद रखा गया था। लेकिन साल 2023 में इसे फिर से शुरू कर दिया गया। हलवा समारोह मनाकर ये बताया जाता है कि बजट को आखिरी रूप दिया जा चुका है। साथ ही इस सेरेमनी के माध्यम से इंगित किया जाता है कि बजट के छपने का काम भी शुरू हो चुका है। 

हलवा सेरेमनी कर अधिकारियों का आभार व्यक्त

बजट तैयार होने तक लगभग 10 दिनों तक अधिकारियों को वित्त मंत्रालय के नॉर्थ ब्लॉक में रखा जाता है। इस दौरान मौजूद इन अधिकारियों को अपने परिजनों से मिलने की इजाजत नहीं होती है। ऐसे में बजट तैयार होने के बाद और बजट की छपाई के पहले इन अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त करने के लिए वित्त मंत्री की मौजूदगी में हलवा सेरेमनी की जाती है। इस दौरान इन अधिकारियों और कर्मचारियों को हलवा खिलाकर मुंह मीठा कराया जाता है।

बजट बनाने के दौरान रहती है सख्ती 

बजट पेश के 10 दिन पहले तक बजट तैयार करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को वित्त मंत्रालय के बेसमेंट में रखा जाता है। इन अधिकारियों और कर्मचारियों पर चौबीसों घंटे इंटेलिजेंस ब्यूरो की निगरानी होती है। बजट बनाने वाले अधिकारियों पर इतनी कड़ी नजर रखी जाती है कि वह अपने परिजनों से मिल भी नहीं सकते। साथ ही इन अधिकारियों पर सीसीटीवी से कड़ी नजर रखी जाती है। साथ ही वित्त मंत्रालय के नॉर्थ ब्लॉक में जैमर लगाया जाता है, जिससे उनका संपर्क बाहरी दुनिया से पूरी तरह कट जाता है।